कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की बेटी मिराया (Miraya Vadra) आज 20 साल की हो गईं हैं. आज उनका 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है. पिता रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने बेटी के जन्मदिन पर खास अंदाज़ में उसे विश किया है. पिता ने इंस्टाग्राम पर बेटी मिराया के बचपन से लेकर बड़े होने तक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उनके साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. इंस्टाग्राम पर मिराया की जो तस्वीरें शेयर की गईं हैं, उन्हें देखकर पता चलता है कि वो घूमने-फिरने की काफी शौकीन हैं और काफी स्टाइलिश भी हैं.
बेटी की फोटो शेयर करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने उसकी तारीफ में कुछ बातें भी लिखा हैं. उन्होंने लिखा, 'मेरी खूबसूरत, प्यारी बेटी मिराया को जन्मदिन की बधाई. तुम 20 साल की हो चुकी हो. तुम्हें देखकर जो पहला शब्द दिमाग में आता है, वो है निडर.'
रॉबर्ट ने लिखा, 'तुम पूरी तरह से आत्मनिर्भर, हिम्मत ना हारने वाली, सौम्य स्वभाव की और अपने परिवार, दादा-दादी, दोस्तों और सबकी देखभाल करने वाली लड़की हो... तुम हर किसी के साथ दोस्ती और रिश्ते निभाती हो. तुम एक ऐसी पर्यावरण प्रेमी हो जो हर दिन सीखने, सहेजने और बनाने में भरोसा रखती है.'
देखें Photos:
रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, 'मुझे तुम पर बहुत गर्व है. मैं हर तरह से, हर दिन तुम्हारी मदद करने के लिए खड़ा हूं. मुझे लगता है कि मैं तुमसे बहुत कुछ सीख सकता हूं... मुझे यकीन है कि यह साल तुम्हारे लिए कई नए अवसर लेकर आया है, जो काफी रोमांचक रहने वाला है.उम्मीद करता हूं ये तुम्हारा अब तक का सबसे अच्छा साल हो और हमारा प्यार, दोस्ती और बॉन्ड पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाए, माई लव.'
इसके अलावा मिराया के भाई रेहान ने भी बहन के जन्मदिन पर उसकी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मिराया संदर किनारे बैठीं दिख रही हैं.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के दो बच्चे हैं. बेटी मियारा हैं जबकि बेटे का नाम रेहान है जो 21 साल का है. दोनों बच्चे माता-पिता के साथ कैफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और दोनों ही लाइम लाइट से काफी दूर रहते हैं.
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर