ODI Batting Rankings 2023 : शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जाता है. बेहतरीन खेल के कारण गिल जनता का दिल जीत रहे हैं. अभी हाल ही में आईसीसी की वनडे क्रिकेट मैच की रैंकिंग आ गई है. इसमें बाबर आजम की बादशाहत ख़त्म हो चुकी है. अब शुभमन गिल क्रिकेट के नए किंग बने हैं. ICC द्वारा जारी की गई रैंकिंग के अनुसार बाबर आजम को पछाड़कर शुभमन गिल नंबर वन बल्लेबाज बन गए है. वहीं, केशव महाराज को पछाड़कर मोहम्मद शिराज नंबर वन गेंदबाज बन गए है. किंग कोहली भी चौथे नंबर पर हैं. आने वाले दिनों में वो फिर से टॉप पर हो सकते हैं. इन दिनों भारत विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर का जलवा भी रैंकिंग में दिख रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइए देखते हैं कौन क्या लिख रहे हैं.
आईसीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी
शुभमन गिल ने जीता दिल
विश्व का नंबर 1 बल्लेबाज
देश को मिल गया नया किंग
देखा जाए तो शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. बहुत ही कम समय में उन्होंने क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इतने कम समय में टॉप पर आना बहुत बड़ी बात है. सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को लोग बधाई दे रहे हैं.