प्रेशर कुकर की मरम्मत का ये तरीका देख डर जाएंगे आप, वायरल हो रहा Video, लोग बोले- रिपेयरिंग कर रहा या ओवरएक्टिंग...

वीडियो की दिलचस्प बात है उस शख्स का मरम्मत करने का तरीका. बहुत से लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह अब तक देखा गया 'सबसे बढ़िया कारीगर' है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रेशर कुकर की मरम्मत का ये तरीका देख डर जाएंगे आप

मिक्सर, प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) और फ्राइंग पैन की मरम्मत करते एक शख्स के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस वीडियो में? वीडियो की दिलचस्प बात है उस शख्स का मरम्मत करने का तरीका. बहुत से लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह अब तक देखा गया 'सबसे बढ़िया कारीगर' है, दूसरों ने मजाक में कहा कि वह 10 दिनों का काम एक बार में ही पूरा कर रहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “कुकर मिक्सर फ्राइपैन को कुछ ही सेकंड में रिपेयर करना.” वीडियो की शुरुआत में एक शख्स लकड़ी के बेलनाकार रॉड से फ्राइंग पैन पर प्रहार करके उसे ठीक करता हुआ दिखाई देता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह एक मिक्सर ठीक करता है, उसके बाद एक प्रेशर कुकर, प्रत्येक को एक अनोखे तरीके से ठीक करता है. इसके अलावा, वह ग्राहकों से उनके उत्पादों के साथ आने वाली समस्याओं के बारे में पूछे बिना ही उनकी मरम्मत कर रहा है. पूरे वीडियो में, लोगों को रिकॉर्डिंग करते और उसे उनके सामानों की मरम्मत करते हुए देखा जा सकता है.

देखें Video:

वायरल हो रहा यह वीडियो 17 दिसबंर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. तब से इस पर दो मिलियन से अधिक लाइक्स और लोगों के ढेरों कमेंट्स जमा हो चुके हैं. एक शख्स ने मजाक में लिखा, “क्या दुकान का नाम ishowspeed है?” दूसरे ने कहा, "कोई गाना बजा रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे वह डांस कर रहा है." तीसरे ने लिखा, “एक ही दिन में 10 बिजनेस डेज,” चौथे ने कहा, 'यार तेजी से काम कर रहा है.' पांचवें ने लिखा, "मैं जानता हूं वह सबसे तेज़ फिक्सर है." 

इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Pollution और Fog की डबल मार, देश में बुरे हाल..Ind VS SA T20 Match मैच रद्द, भड़क उठे Fans | Lucknow
Topics mentioned in this article