किसी ने फ्रिज के अंदर रख दिया प्रेशर कुकर, फोटो हुई वायरल, लोग इस वजह से झगड़ने लगे!

तस्वीर में दिखाया गया है कि किसी ने प्रेशर कुकर (pressure cooker) को फ्रिज (fridge) के अंदर रख दिया है. जिसको लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
किसी ने फ्रिज के अंदर रख दिया प्रेशर कुकर, फोटो हुई वायरल

आपने अक्सर देखा होगा कि ट्विटर पर वायरल होने वाले कई पोस्ट कई बार मजेदार होने के साथ ही लोगों के बीच बहस भी छेड़ देते हैं. ऐसी ही एक पोस्ट अब ट्विटर पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी आपनी राय देने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस पोस्ट में एक तस्वीर है जो वायरल हो रही है, तस्वीर में दिखाया गया है कि किसी ने प्रेशर कुकर (pressure cooker) को फ्रिज (fridge) के अंदर रख दिया है. जिसको लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है, कुछ का कहना है कि ये सही तरीका नहीं है, तो कुछ का कहना है कि इसमें गलत क्या है?

ट्विटर यूजर रक्षित बावेजा ने इस पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने अपने फ्लैटमेट ने बचे हुए दाल और चावल को फ्रिज में रखने के लिए कहा, उठकर देखा तो ये मिला, GM!". ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें फ्रिज के अंदर रखे बर्तन को दिखाया गया है.

पोस्ट को करीब 8 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. ट्वीट ने लोगों को तरह-तरह के कमेंट करने के लिए भी प्रेरित किया है.

एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, “इसे रखने का यही एकमात्र तरीका है इससे फालतू बर्तन का इस्तेमाल नहीं होगा. और आपको ज्यादा बर्तन भी नहीं धोने पड़ेंगे. साथ ही, आप इसमें दोबारा खाना गर्म भी कर सकते हैं.”  इस पर बवेजा ने मजाक में कहा, "आप और मेरे फ्लैटमेट कृपया एक साथ रह लें."

एक ने कहा, “हर किसी से यह पूछने पर कि इसमें क्या गलत है? क्या होगा अगर आप अगले दिन इसी कुकर या पैन में कुछ और पकाना चाहते हैं? आपको सामग्री को एक बॉक्स में रखना पड़ेगा, बस इसे फ्रिज में रखने से पहले यही करें और उस बर्तन को रात भर भीगने दें, जिससे धोने में आसानी होगी..!!" चौथे ने लिखा, "आपको भोजन को एक कंटेनर में रखना चाहिए, पूरे कुकर को फ्रिज में नहीं रखना है." 

Advertisement

उधमपुर में भारतीय वायुसेना का एयर शो, लड़ाकू विमान दिखा रहे अपना दम

Featured Video Of The Day
Election Commission PC: 'न पक्ष-न विपक्ष, सभी दल समकक्ष..' CEC ने बताया Bihar में क्यों हो रहा SIR?
Topics mentioned in this article