सोशल मीडिया पर एक बड़ा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, वैसे तो ये वीडियो बिहार का बताया जा रहा है. लेकिन, हैं कहां का ये पक्का पता नहीं. वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक काफी पुरानी जीप सड़क पर रुक गई है और स्टार्ट नहीं हो रही है, जिसे स्टार्ट करने के लिए पुलिसवाले धक्का लगा रहे है. पुलिसवाले धक्का इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि ये पुलिस की ही जीप है. जिसे दूर से ही देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
आप सोच रहे होंगे कि जीप को धक्का लगाने में कौन सी खास बात हो गई, तो आपको बता दें कि इस वीडियो की खास बात ये है कि एक शख्स ने पुलिस की गाड़ी बंद होने पर जो कमेंट्री की है, वो गजब की है. शख्स कमेंट्री करते हुए वीडियो में बोल रहा है, ‘ये देखिए प्रशासन का गाड़ी ठेला रहा है, बताइए ये गाड़ी कैसे चोर को पकड़ेगी. जो खुद ठेलके स्टार्ट हो रहा है. ठेली लो, ठेली लो जी. देख लीजिए बताइए ये सब लोग चोर को पकड़ेगा. देख लीजिए.' ‘'ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, कि ये वीडियो बिहार के सीवान का है.
देखें Video:
कमेंट्री सुनने में काफी मजेदार लग रही है. लोगों को इस वीडियो में सबसे ज्यादा शख्स की फनी कमेंट्री और उसका देसी स्टाइल ही पसंद आया है. एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि वाह सर वाह...गर्दा उड़ा देनी, दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह भईया वाह, ऐसी कमेंट्री करके आपने धुआं धुआं कर दिया सच में.'