ईश्वर ने हमें इंसान का रूप दिया है, ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हमें अन्य लोगों से प्रेम करना चाहिए. मानवता को ज़िंदा रखने के लिए लोगों की मदद करनी चाहिए. सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी एक दिव्यांग शख्स को रोड क्रॉस करवाने के लिए सभी गाड़ियां रुकवा दीं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रही है.
वायरल फोटो देखें
वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक दिव्यांग बैठकर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाथ देकर गाड़ियों को रोके हुए है, ताकि दिव्यांग आराम से सड़क पार कर सके. ऐसी मानवता बहुत कम ही देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को सभी लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.
इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘इससे खूबसूरत तस्वीर और क्या हो सकती है'. देखा जाए तो इस तस्वीर को अब तक 5 हजार से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 350 से अधिक लोगों ने पोस्ट को रिट्वीट भी किया है.