मुंबई (Mumbai) में ड्रग्स (Drugs) को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जेल में भी जाना पड़ा. हैदराबाद में ड्रग्स ढूंढने का एक अलग ही मामला देखने को मिल रहा है. यहां पुलिस सड़क पर आ-जा रही गाड़ियों को रोककर तलाशी ले रही है. तलाशी के बहाने वो लोगों से पूछताछ कर रही है. कुछ नहीं मिलने पर लोगों के मोबाइल चेक कर रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर यूज़र्स भड़के हुए हैं.
वीडियो देखें.
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस ने एंटी गांजा ड्रग्स ड्राइव चलाया है. दावा है कि 2 महीने से ये अभियान चल रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसवाले सड़क पर जा रहे लोगों, खासकर बाइक और स्कूटी वालों को रोकते हैं, उनका सामान चेक करते हैं. साथ ही उनके मोबाइल भी खंगालते हैं और चैट में ड्रग्स शब्द खोजते हैं. हैदराबाद पुलिस का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिसवाले सड़क पर जा रहे लोगों को रोककर उनके मोबाइल फोन चेक कर रहे हैं. ताकि गांजा या अन्य ड्रग्स को लेकर अगर कोई चैट हुई है तो उस बारे में पता लगाया जा सके. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर कई लोग मजे ले रहे हैं तो कई पुलिस की इस अजीब कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.