दारोगा जी ने ‘सपेरा’ बनकर बजाई बीन, कांस्टेबल ने किया खतरनाक ‘नागिन डांस’, इंटरनेट पर छा गया Video

इस वीडियो में एक दरोगा जी सपेरा बनकर बीन बजा रहे हैं और कांस्टेबल खतरनाक अंदाज़ में नागिन डांस करता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दारोगा जी ने ‘सपेरा’ बनकर बजाई बीन, कांस्टेबल ने किया खतरनाक ‘नागिन डांस’

पुलिसकर्मियों का एक धांसू डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक दरोगा जी (Police Inspector) सपेरा बनकर बीन बजा रहे हैं और कांस्टेबल (Constable) खतरनाक अंदाज़ में नागिन डांस (Nagin Dance) करता दिख रहा है. फिलहाल, इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब और कहां का है. लेकिन इंटरनेट पर लोग इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो को ट्विटर यूजर @JaikyYadav16 ने मंगलवार को ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- जब दारोगा जी बने सपेरा, नागिन कांस्टेबल को अपनी बीन पर नचाया. अब तक इस वीडियो को 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं सैकड़ों यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

18 सेकंड के वीडियो इस में दरोगा जी और कांस्टेबल का धांसू डांस देखा जा सकता है. उनके आस-पास बैंड वाले हैं, जो नागिन धुन बजा रहे हैं. और दरोगा जी एक वाद्य यंत्र लेकर उसको बीन की तरह लेकर सपेरा बने हैं, वहीं कांस्टेबल भी नागिन की तरह उनके इशारों पर जमीन पर बैठकर कमर लचकाते हुए नाच रहा है. वह हाथों से फन बनाकर दरोगा जी को इशारा कर रहा है. वहां, मौजूद बाकी पुलिसकर्मी मज़े से उनका डांस देख रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या डांस है, मुझे भी करना है शादी में ऐसा डांस. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कि यह मल्टी टैलेंटेड हैं. कुछ लोग पुलिसवालों के अनुशासन को लेकर बात करने लगे, तो एक यूजर ने लिखा कि इन्हें भी खुश रहने का अधिकार है, इनके अंदर भी एक इंसान है.

Advertisement

पानी से भरे टब में नहाने के लिए भिड़ गए दो भालू, खूब हुई फाइट और फिर...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में विकास के कामों को लेकर AAP और BJP प्रवक्ता में तीखी बहस | Hot Topic