4 भाषाओं में केसरिया गाना गाने वाले शख्स की पीएम मोदी की बड़ाई, कहा- एक भारत श्रेष्ठ भारत!

ब्रह्मास्त्र फिल्म का गाना केसरिया यकीनन आपकी भी फेवरेट लिस्ट में होगा. इस गाने को जितनी बार सुन लो कम ही लगता है. यह गाना है इतना सुकून देने वाला लेकिन आज हम आपको इस गाने से जुड़ा एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसके बाद सिर्फ हिंदी नहीं आप इस गाने को और भी कई भाषाओं में गुनगुनाते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बहुत ही प्यारी आवाज़ में 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाना गा रहा है. यह गाना साल 2022 का सबसे फेवरेट रोमांटिक नंबर रहा. वैसे तो इस गाने के आपने कई सारे वर्जन सुने और देखे होंगे, लेकिन यह गाना बहुत ही प्यारा है. इसे सतबीर सिंह ने 4 भाषाओं में गाया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- सतबीर सिंह की आवाज़ बहुत ही प्यारी है. ये टैलेंटेड हैं. एक भारत श्रेष्ठ भारत को दर्शाता है ये गाना. बहुत सुंदर!

वीडियो देखें

आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की

इस गाने को सुनने के बाद आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की. वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बहुत ही सुंदर आवाज है.

केसरिया का जबरदस्त वर्जन

ब्रह्मास्त्र फिल्म का गाना केसरिया यकीनन आपकी भी फेवरेट लिस्ट में होगा. इस गाने को जितनी बार सुन लो कम ही लगता है. यह गाना है इतना सुकून देने वाला लेकिन आज हम आपको इस गाने से जुड़ा एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसके बाद सिर्फ हिंदी नहीं आप इस गाने को और भी कई भाषाओं में गुनगुनाते नजर आएंगे. दरअसल, इस वीडियो में एक पंजाबी मुंडा केसरिया गाना गा रहा है और इसमें वो साउथ की कई भाषाओं का प्रयोग कर रहा है. 

Advertisement

एक ही वीडियो में आपको मलयालम, तमिल, हिंदी और तेलगु में ये सॉन्ग सुनाई देगा वो भी एक से बढ़कर एक. एक साथ इतनी सारी लैंग्वेज को ट्रांसलेट करके गाना और इसका बेहतरीन कंपोजीशन सुनने में बहुत ही सुकून देने वाला लग रहा है. ट्विटर पर @Satbir Singh नाम से बने पेज पर एक पंजाबी सिंगर का वीडियो शेयर किया गया है, जिसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'एक पंजाबी लड़का मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी में केसरिया गाना गा रहा है. मुझे नहीं पता मैं कितनी अच्छी तरह साउथ भाषाओं को जानता हूं, लेकिन यह शानदार लग रहा है. ज्यादा भाषाएं सीखना एक खूबसूरत चीज है. कोई जानता है कि वह कौन है'?

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Viral Video: हिजाब हटाने पर तकरार, विपक्ष का तीखा वार! | Muslim | Sawaal India Ka