फ्लाइट में बार-बार क्रिकेट स्कोर पूछ रहा था यात्री, पायलट ने बीच हवा में किया कुछ ऐसा, सब कर रहे तारीफ

एक फैन ने हवाई जहाज में रहते हुए स्कोर अपडेट पूछा. तो पायलट (Pilot) ने भी उसके क्रिकेट प्रेम की भावना को समझते हुए उसे स्कोर के साथ हाथ से लिखकर एक नोट भेजा.

Advertisement
Read Time: 19 mins
फ्लाइट में बार-बार क्रिकेट स्कोर पूछ रहा था यात्री

अगर आप भी क्रिकेट (Cricket) फैन हैं और आप भी दीवानों की तरह क्रिकेट देखना पसंद करते हैं, तो आपको जरूर पता होगा कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि उनका प्यार है उनके लिए एक बेहद खूबसूरत भावना है. अगर किसी शख्स की पसंदीदा टीम खेल रही है, तो वह कभी भी, कहीं भी स्कोर और अन्य अपडेट जानना चाहेगा. क्रिकेट प्रेमी कहीं भी रहें वो किसी न किसी तरह से क्रिकेट स्कोर जानने की कोशिश जरूर करते हैं. कुछ ऐसा ही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight) में हुआ. जब एक फैन ने हवाई जहाज में रहते हुए स्कोर अपडेट पूछा. और पायलट (Pilot) ने भी उसके क्रिकेट प्रेम की भावना को समझते हुए उसे स्कोर के साथ हाथ से लिखकर एक नोट भेजा. हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा...

Advertisement

विक्रम गार्गा नाम के एक ट्विटर यूजर ने टिश्यू पेपर के एक टुकड़े की तस्वीर लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. यह उनके लिए कोई साधारण टिशू पेपर नहीं था. दरअसल, रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच मैच को स्कोर अपडेट इस पर लिखा था. पायलट ने बीच-बीच में अपडेट मांगे जाने पर लिखकर भेज दिया था.

Advertisement

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "भारत आज हार गया लेकिन @ इंडिगो 6 ई ने मेरा दिल जीत लिया. पायलट ने स्कोर अपडेट के लिए अनुरोध करने पर एक नोट फ्लाइट में उड़ान के दौरान भेजा. #momentsthatmatter."

Advertisement

वायरल होते ही इस पोस्ट ने लोगों का बहुत ज्यादा ध्यान आकर्षित किया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी मिली. एक यूजर ने लिखा, "महाकाव्य. पायलट और @IndiGo6E तारीफ के लायक हैं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "अगली बार जब मैं क्रिकेट मैच के दौरान उड़ान भरूंगा तो कॉकपिट में बैठने की जिद करूंगा."

Advertisement

Video: असम के शख्‍स ने 50 हजार रुपये के सिक्‍के देकर खरीदी बाइक

Featured Video Of The Day
Hemant Soren Bail: क्या है हेमंत सोरेन का Case? | NDTV India | Jharkhand | Ranchi High Court
Topics mentioned in this article