पायलट ने टेकऑफ से पहले फ्लाइट अटेंडेंट को शादी के लिए किया प्रपोज़, Video ने जीता दिल, यूजर्स बोले- बेस्ट प्रपोजल

इसमें वह पल दिखाया गया जब कैप्टन कोनराड हैंक ने प्रपोज किया और महिला दौड़कर आई और उसका प्रपोज स्वीकार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पायलट ने टेकऑफ से पहले फ्लाइट अटेंडेंट को शादी के लिए किया प्रपोज़

आमतौर पर फ्लाइट्स काफी उबाऊ हो सकती हैं. हालांकि, पोलैंड (Poland) में वारसॉ से क्राको की उड़ान में यात्रियों को उस समय खुशी हुई जब उनके पायलट ने उड़ान भरने से कुछ ही देर पहले अपनी फ्लाइट अटेंडेंट गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया (Pilot proposed to his Flight Attendant). दिल छू लेने वाले प्रपोजल का एक वीडियो वायरल हो गया है और जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. कंपनी, लॉट पोलिश एयरलाइंस (LOT Polish Airlines) ने इसे साझा करने के लिए अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह पल दिखाया गया जब कैप्टन कोनराड हैंक ने प्रपोज किया और महिला दौड़कर आई और उसका प्रपोज स्वीकार कर लिया.

PA system के माध्यम से यात्रियों को अपना परिचय देने के लिए कैप्टन हैंक के कॉकपिट से बाहर निकलने का ऑन-बोर्ड फुटेज. घुटनों पर बैठने से पहले जब उन्होंने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात की तो वह काफी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "आज की उड़ान में एक बहुत ही खास व्यक्ति है और मुझे उम्मीद है कि वह किसी चीज की उम्मीद नहीं करेगी. देवियो और सज्जनों, लगभग डेढ़ साल पहले इस नौकरी में मेरी मुलाकात सबसे अद्भुत व्यक्ति से हुई जिसने मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी." .

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Durgapur Rape Case: Mamata Banerjee पर बरसे Sukanta Majumdar, कहा "CM का बयान असंवेदनशील"| Bengal
Topics mentioned in this article