सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लेन सड़क पर लैंडिंग के लिए तैयार हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लेन की आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग करवानी पड़ रही है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि सड़क पर गाड़ियां लगातार चल रही हैं. ऐसे में डर लग रहा है कि कहीं प्लेन किसी गाड़ी से न टकरा जाए.
देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्लेन सड़क की तरफ नीचे जा रहा है. ऐसे में देखा जा सकता है कि सड़क पर कई गाड़ियां भी चल रही हैं. हालांकि, पायलट ने बहुत ही समझदारी से काम लेते हुए प्लेन की सफल लैंडिंग करवा दी है.
गार्जियन न्यूज़ के मुताबिक, ये वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है. यहां एक कमर्शियल पायलट ने अपनी स्किल दिखाते हुए प्लेन की सफल लैंडिंग करवाई है.
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमंट करते हुए लिखा है- ये वीडियो देखने के बाद डर लग रहा था. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही डरावना वीडियो है.
इस वीडियो को भी देखें- 22 तरह के स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं इस दुकान में, मलाई पनीर समोसा बहुत ख़ास है