वायरल हो रही गांठ में बंधे सांप की ये तस्वीर, देखकर हैरान हुए लोग, फिर हुआ ये खुलासा

पोस्ट शेयर करने वाले शख्स ने कहा, कि सांप इस स्थिति में उसके घर के बाहर पाया गया था, यह कहते हुए कि उसने फोटो क्लिक करने के बाद सांप को फेंक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वायरल हो रही गांठ में बंधे सांप की ये तस्वीर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर एक अजीबोगरीब पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें फोटो में कुछ ऐसा दिखाया गया है जो आमतौर पर दिखाई नहीं देता- एक गांठ में बंधा सांप (snake tied in a knot). पोस्ट शेयर करने वाले शख्स ने कहा, कि सांप इस स्थिति में उसके घर के बाहर पाया गया था, यह कहते हुए कि उसने फोटो क्लिक करने के बाद सांप को फेंक दिया. पोस्ट को 60,000 से ज्यादा अपवोट मिले हैं, कई यूजर्स को संदेह है कि सांप अपने आप ऐसा नहीं मिला. फोटो में दिखाई देने वाले सांप की सटीक प्रजाति पता नहीं चल सकी है.

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "यह सांप जिसने खुद को बांध लिया और मेरे डेक पर मर गया." जहां यह तस्वीर क्लिक की गई थी, उस जगह के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Harsha Richaria ने Pakistan को धमकी, बोलीं 'अगर अब ऐसा कुछ करने का सोचा तो'