शादी में खाना खाने से रोका गया, तो फोटोग्राफर ने गुस्से में दूल्हे के सामने ही डिलीट कर दीं सारी Wedding Photos

शादी में फोटोग्राफर ने 20 मिनट के लिए मांगा ब्रेक तो उसे मना कर दिया गया और न पूछा गया खाना-पानी. तो परेशान होकर गुस्से में फोटोग्राफर ने दूल्हे के सामने ही डिलीट कर दीं शादी की सारी तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शादी में खाना खाने से रोका गया, तो फोटोग्राफर ने गुस्से में दूल्हे के सामने ही डिलीट कर दीं सारी Wedding Photos

भूख एक ऐसी चीज है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. हाल ही में, एक Reddit यूजर u/Icy-Reserve6995 ने इसी संदर्भ में एक चौंकाने वाली घटना शेयर की है. हालांकि वह फोटोग्राफर नहीं थे, लेकिन उनके दोस्त ने उनसे अनुरोध किया कि वे कम से कम फीस में उनकी शादी की तस्वीरें क्लिक करें. जब उन्हें खाना खाने से रोका गया, तो उन्होंने गुस्से में शादी सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया. अब फोटोग्राफर ने पूरा मामला सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से उनकी राय मांगी है.

यहां डालें एक नज़र:

अपनी पोस्ट में फोटोग्राफर ने लिखा, 'मैं पेशेवर फोटोग्राफर नहीं हूं. मैं कुत्तों को टहलाता हूं और उनकी तस्वीरें खींचता हूं ताकि उन्हें अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर सकूं. यह मेरा शौक है.' एक दोस्त ने पैसे बचाने के लिए उससे अपनी शादी में फोटोग्राफी करने के लिए कहा, जिस पर उसने इनकार कर दिया और कहा वेडिंग फोटोग्राफी उसका काम नहीं है. दोस्त ने जिद करते हुए कहा, कि अगर तस्वीरें 'परफेक्ट' नहीं भी हुईं तो भी उसे कोई परवाह नहीं. इस पर फोटोग्राफर 250 डॉलर के बदले उसकी शादी में तस्वीरें खींचने के लिए तैयार हो गया.

फोटोग्राफर ने बताया, शादी वाले दिन सुबह करीब 11 बजे से फोटो का काम शुरू हो गया और जो करीब रात 8 बजे खत्म होने वाला था. इस बीच शाम 5 बजे के लोगों को खाना परोसा जाने लगा. लेकिन, फोटोग्राफर के लिए किसी भी टेबल पर जगह नहीं रखी गई और उसे खाना खाने से मना कर दिया गया. उससे लगातार फोटो खींचने के लिए कहा गया. फोटोग्राफर के मुताबिक, उसको अपने इस फैसले पर अफसोस हो रहा था कि वो क्यों फोटो खींचने के लिए मान गया.

Advertisement

थक कर फोटोग्राफर ने अपने दोस्त और दूल्हे से कहा, कि उसे 20 मिनट का ब्रेक चाहिए. इस पर दूल्हे ने उससे कहा कि या तो वह बिना रुके तस्वीरें खींचता रहे या उसे बिना पैसे लिए ही वहां से जाना पड़ेगा. फोटोग्राफर ने कहा, 'भूख, थकान और गर्मी से मैं बहुत परेशान हो चुका था. जब दूल्हे ने मुझसे बिना पैसे लिए जाने के लिए कहा, तो मैंने गुस्से में उसके सामने ही तस्वीरें डिलीट कर दीं और यह कहकर वहां से चला आया कि अब मैं उसका फोटोग्राफर नहीं हूं.' फोटोग्राफर का कहना है कि अगर मुझे उस वक्त 250 डॉलर मिलते तो मैं उससे सिर्फ एक गिलास पानी खरीदता.

Advertisement

सोशल मीडिया पर अब यूजर्स अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि फोटोग्राफर ने शादी की तस्वीरें डिलीट करके बिल्कुल सही किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video