कचरा बीनने वाले पति-पत्नी से फोटोग्राफर ने पूछा- आपका फोटो ले सकता हूं? फिर जो हुआ, Video इमोशनल कर देगा

पति-पत्नी के तकरार की तो कई खबरें सुनी और देखी होंगी, अगर आपने इस वीडियो को देख लिया आज से ही अपने पार्टनर का ख्याल रखना शुरू कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्यूट कपल का Video हो रहा वायरल

हाल ही में हुई कुछ घटनाओं ने पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया. यह रिश्ता दो इंसानों के बीच बेहद करीबी रिश्ता है. फिलहाल पति-पत्नी का रिश्ता बिल्कुल भी सम्मानजनक नहीं रह गया है. एक समय था, जब लोग शादी के सपने सजाते थे और अब लोग शादी का नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं. इस बीच हम आपको दिखाने जा रहे हैं पति-पत्नी की वो जोड़ी, जिसमें प्यार-विश्वास और केयरिंग साफ झलकती है. पति-पत्नी की यह जोड़ी बताती है कि इस पवित्र रिश्ते को सात जन्मों तक कैसे संजोकर रखा जा सकता. यह जोड़ी बताती है कि लाख मुसीबतों के बाद भी एक-साथ कैसे जिया-मरा जा सकता है.

नहीं देखा पति-पत्नी में ऐसा प्यार
जरा इस वीडियो पर एक नजर डालें. इसमें एक दंपति जो कि कचरा उठाकर अपना गुजरा-बसर करता है. जब एक शख्स ने इस खूबसूरत जोड़े को रोका तो पहले यह थोड़ा घबरा गया. इस शख्स ने इस जोड़े से कहा कि क्या वह दोनों का साथ में फोटो क्लिक कर सकता है. शख्स ने पति-पत्नी की जोड़ी की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टेंट कैमरे में निकाली और फिर उनके बारे में पूछा, तो पता चला कि वह सुबह 5 बजे से कूड़ा-कबाड़ा जुटाना शुरू कर देते हैं और उन्होंने दिन खत्म होने से पहले 150 रुपये भी कमा लिए हैं. जब शख्स ने पूछा प्यार करते एक-दूजे को तो पति ने कहा हां बहुत करते हैं, यह हमारे बिना और हम इनके बिना खाना नहीं खाते हैं'.

देखें Video:
 

पति-पत्नी की लव स्टोरी को लोगों ने दी दाद

इनकी बातें खत्म ही हुई थी कि कैमरे से फोटो बाहर आई और शख्स ने इस जोड़े को उनकी कपल फोटोशूट की यादगार तस्वीरें सौंप दीं और कुछ पैसे भी दिए. कूड़ा उठाने वाले इस कपल की लव स्टोरी बताती है कि समय कैसा भी हो, पार्टनर का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. अब इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं. एक ने लिखा है, सच में इस रिश्ते में प्यार बहुत जरूरी है'.  दूसरा लिखता है, बढ़ते शौक और जरूरतों ने पति-पत्नी के रिश्ते को खत्म कर दिया है'. तीसरा लिखता है, पत्नी ऐसी हो तो पति को राजा बनने में देर नहीं लगती'. कईयों ने इनकी लव स्टोरी की दाद दी है. सोनम-राजा का केस देखने के बाद कईयों ने शादी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन इस वीडियो में कई लोगों सोनम-राजा के केस को दरकिनार कर शादी करने का फैसला ले लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: फोन से चिपका हुआ था पति, पत्नी ने सिखाया ऐसा सबक कि डर गया पूरा मर्द समाज, देखें वायरल Video

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: कांवड़ यात्रा से पहले 'नाम बताओ, पहचान बताओ' | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article