कंबोडिया के मछुआरे को मिली 4 मीटर लंबी और 180 किलो की यह दुर्लभ प्रजाती की मछली, देखने वाले हो गए हैरान

कंबोडिया में मेकांग नदी में मछुआरों को मिला 4 मीटर लंबा और 180 किलो वजन का लुप्तप्राय जीव, जिसे देख वो भी हैरान है.

Advertisement
Read Time: 6 mins

दुनिया में तरह-तरह के जीव-जंतु रहते हैं, कुछ छोटे तो कुछ बड़े, इन्हीं में से कुछ समुद्री जीव कई गुना बड़े और विशालकाय होते हैं. इंटरनेट पर अक्सर समुद्री जीवों से जुड़े अजीबोगरीब वीडियोज देखने को मिलते हैं, इनमें कुछ ऐसे जीव भी शामिल होते हैं, जिसे आज तक देखा तक नहीं गया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऐसा ही कुछ देखने को मिला कंबोडिया में मेकांग नदी (Mekong River, Northeastern Cambodia) में, जहां के मीठे पानी में मछुआरों (Cambodian fishermen) को मिला 4 मीटर लंबा और 180 किलो वजन का लुप्तप्राय जीव, जिसे देख वो हैरान रह गए. 

अपने आप चलने लगा पार्किंग में खड़ा स्कूटर, Video देख लोगों के उड़े होश

दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी और दुर्लभ प्रजातियों में से एक मादा लेविथान (leviathan), पिछले हफ्ते स्टंग ट्रेंग (Stung Treng) प्रांत में दुर्घटना से पकड़ी गई थी, जब उसने एक छोटी मछली को निगल लिया था, जिसने एक बाइट हुक पकड़ा हुआ था. इस बीच मेकांग परियोजना के यूएस-वित्त पोषित वंडर्स पर विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने मछुआरों के साथ काम करने और इसे मापने व इसे नदी में वापस पहुंचाने के लिए काम किया. 

धोनी ने ब्रावो को कहा- 'बूढ़ा', सोशल मीडिया पर फैंस का आया जबरदस्त रिेएक्शन

मेकांग परियोजना (Mekong project) के यूएस-वित्त पोषित वंडर्स (US-funded Wonders) पर विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम (international team) ने मछुआरों के साथ मिलकर काम करने और इस जीव के बारे में जानकारी जुटाने के साथ-साथ इसे वापस नदी में पहुंचाने का काम किया.

टीचर ने छात्राओं के साथ किया ऐसा जबरदस्त डांस, दिल हार बैठे यूजर्स

बता दें कि मेकांग नदी में छोटी और बड़े समुद्री प्रजातियों की एक विशाल श्रृंखला रहती है, लेकिन इस पर नेवादा विश्वविद्यालय (University of Nevada) के एक मछली जीवविज्ञानी (fish biologist ), परियोजना के लीटर ज़ेब होगन (project leader Zeb Hogan) ने कहा कि नदी के पानी के नीचे के पारिस्थितिकी तंत्र को खराब तरीके से समझा गया था. उन्होंने अपने विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा कि, 'वो एक अनदेखी दुनिया (unseen worlds) हैं, जिसकी सराहना की जाती है और दृष्टि से बाहर हैं.

माना जाता है कि मेकांग नदी में एक हजार से अधिक मछलियों की प्रजातियां है. अध्ययन समूह के मुताबिक, वहां 80 मीटर तक गहरा तल है, जहां कुछ बड़े समुद्री जीव भी रह सकते हैं.

देखें वीडियो- करण कुंद्रा और तेजस्‍वी प्रकाश ने पैपराजी को साथ में दिया पोज

Featured Video Of The Day
Bastar: जहां भगवान भी अदालत के कटघरे में खड़े होते हैं | Chhattisgarh | NDTV India