एक टॉयलेट ऐसा भी...जिसमें एक साथ लगाई गईं हैं दो सीट और दरवाजा भी नहीं है
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक सार्वजनिक शौचालय (public toilet) अपने अजीबोगरीब मॉडल के लिए सुर्खियों में छाया है, जिसमें एक ही बाड़े में दो शौचालय सीटें लगाई गई हैं. वो भी बीच में बिना किसी दीवार के. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपने अब तक बहुत से टॉयलेट देखें होंगे, पुराने और नए दोनों तरह के, लेकिन ऐसी टॉयलेट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले के गौरा धुंधा गांव (Gaura Dhundha village) में शौचालय परिसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसे 10 लाख रुपये के खर्च से बनाया गया है.
कुछ बाड़ों में बिना किसी विभाजन के दो शौचालय सीटें हैं, जबकि बाकी में तो दरवाजा भी नहीं है.
Featured Video Of The Day
Violence Outbreak In Pakistan: Sindh Water Crisis पर पाक में बगावत! फूंक डाला गृहमंत्री का घर