PhD इन भंडारालॉजी... भंडारे में खाना परोस रहे इन नौजवानों की रफ्तार है कमाल, यूजर्स बोले - ये AI को ट्रेनिंग दे सकते हैं

सोशल मीडिया यूजर्स इन लोगों की टाइमिंग और टैलेंट को देख हैरान हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भंडारे में खाना परोस रहे इन नौजवानों की रफ्तार देख रह जाएंगे हैरान

हमारे देश में अगर आप किसी भी एक चीज में पारंगत हैं तो आप कलाकार कहे जा सकते हैं, चाहे फिर वो खाना परोसने की कला ही क्यों न हो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग भंडारे के दौरान बहुत तेज रफ्तार से खाना परोस रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इन लोगों की टाइमिंग और टैलेंट को देख हैरान हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

ऐसी रफ्तार नहीं देखी होगी पहले

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में चार लोगों को फर्श पर बैठे लोगों की लंबी कतार को खाना सर्व करते देखा जा सकता है. जमीन पर बैठे लोग सामुदायिक भोज या भंडारे में खाना परोसे जाने का इंतजार कर रहे हैं. चारों लोग लाल शर्ट और काली पैंट पहने हुए हैं. उनमें से एक व्यक्ति कागज की प्लेट रखता है और दूसरा व्यक्ति कागज के कप फेंकता है. तीसरा व्यक्ति कुछ कटोरे फेंकता है और आखिरी व्यक्ति उस प्लेट पर खाना परोसता है जो कुछ सेकंड पहले ही रखी गई थी. सभी चीजें प्लेट पर बिल्कुल सही तरीके से गिरती हैं.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "एमबीबीएस (मास्टर इन भंडारा एंड बैचलर ऑफ सर्विंग)". वहीं वीडियो पर लिखा है, पीएचडी इन भंगारालॉजी. वीडियो को 600,000 से अधिक बार देखा गया है.

Advertisement

देखें Video:

इंडियाज गॉट टैलेंट

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ऐसे यूज़र्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई जो इन होनहार नौजवानों की रफ्तार से हुए और उनके इस कला की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत पेशेवर है. मैं हैरान हूं." जबकि दूसरे ने लिखा, "उन्हें अब AI को ट्रेनिंग देना शुरू कर देना चाहिए." तो किसी ने लिखा, इंडियाज गॉट टैलेंट में जाना चाहिए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Nitish सरकार के खिलाफ Prashant Kishor का हल्ला बोल | Bihar Vidhan Sabha Hungama