देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम दिन प्रतिदिन उछाल मार रहे हैं. ऐसे में आम जनता की जेब तो ढीली हो ही रही है, साथ ही महंगाई की मार का असर गाड़ियों पर भी दिख रहा है. पेट्रोल-डीजल से जुड़ी खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है, जो कई बार आम आदमी के माथे पर चिंता की लकीरे खींच देती हैं. इस मंहगाई की मार के बीच एक पेट्रोल पंप के मालिक ने तो हद कर दी है. उन्होंने तेल देने से पहले ग्राहकों के सामने एक अजीबोगरीब शर्त रख दी है.
दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक पेट्रोल पंप के मालिक ने तेल लेने आ रहे ग्राहकों के सामने एक ऐसी अजीबोगरीब शर्त रख दी है, जिसके बाद से वे खबरों में सुर्खियां बटोरेने लगे. बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने पचास रुपये से कम का पेट्रोल बेचने से साफ मना कर दिया है.
पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि, 'लोग 20-30 रुपये का पेट्रोल मांगते हैं और जो मशीनें हैं, वो काफी तेज चलती हैं. जब कर्मचारी नोजल उठाएगा तो उठाते ही 20-30 रुपये का पेट्रोल पूरा हो जाता है, जिसके कारण लोग झगड़ा करते हैं, तो हमने बिजली की बचत और झगड़े कम करने के लिए ये फैसला लिया है.' पंप के मालिक की ओर से शर्त को लेकर पंप पर बतौर पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसे देख हर कोई हैरान है.
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज