फर्जी Work From Home कर रहा था शख्स, 9 लाख रुपये का हुआ नुकसान, पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया

दरअसल, मामला ये है कि इन दोनों ने मिलकर हरीन बंसल नाम के शख्स से 9 लाख रुपये ऐंठ लिए. इनदोनों ने काम के नाम पर पैसे ऐंठे थे. 9 लाख गंवाने के बाद हरीन ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस ने इनदोनों को हिरासत में ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कोविड के कारण घर से काम करना यानि Work From Home बहुत ही आसान हो गया है. दुनिया के कई कर्मचारी अभी भी वर्क फ्रॉम होम की कर रहे हैं. ऐसे ठग गिरोह भी लोगों को वर्क फ्रॉम के नाम पर ठग रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन वर्क फ्रॉम होम के नाम से लोगों को नौकरी दी जा रही है. नौकरी करने के नाम पर ठग लोगों से पैसे लूट रहे हैं. अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. इन पर आरोप है कि ये लोगों से फर्जी तरीके से वर्क फ्रॉम होम करवा रहे थे. इन दोनों का नाम अंकित और सुधीर कुमार है. अंकित की उम्र 30 साल है और सुधीर 45 साल के हैं.

दरअसल, मामला ये है कि इन दोनों ने मिलकर हरीन बंसल नाम के शख्स से 9 लाख रुपये ऐंठ लिए. इनदोनों ने काम के नाम पर पैसे ऐंठे थे. 9 लाख गंवाने के बाद हरीन ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस ने इनदोनों को हिरासत में ले लिया है.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर बताया कि अंकित और सुधीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने घर बैठकर पैसा कमाने वाली स्कीन के बारे में लिखा था. हरीन ने दिए गए लिंक पर क्लिक किया. फिर वेबसाइट पर अपनी जानकारी साझा की. व्हाटसएप की मदद से हरीन ने अपनी पूरी जानकारी दी. बाद में हरीन से कहा गया कि दिए गए लिंक पर पैसे जमा करें. हरीन ने पैसे के चक्कर में 9 लाख रुपये डिपोजिट कर दिए. बाद में जब वो निकालना चाहा तो पैसे नहीं निकल रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए हरीन ने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज की. बाद में आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों यूपी के बागपत के रहने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां