नदी पार करने के लिए शख्स ने किया गजब जुगाड़, लोग बोले- अद्भुत तकनीक - देखें Video

रुपिन शर्मा ने जो वीडियो पोस्ट किया है वह मिजोरम का है. इस वीडियो में एक तेज बहाव वाली नदी दिखाई दे रही है. वहां स्थानीय लोगों ने इस नदी को पार करने का बेहद शानदार तरीका इजाद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नदी पार करने के लिए शख्स ने किया गजब जुगाड़

भारत विविधताओं से भरा एक देश है. जितनी डाइवर्सिटी भारत में पाई जाती है उतनी दुनिया के शायद ही किसी और देश में हो. यहां पानी हो या वाणी यानी भाषा, सबकुछ ही कुछ दूरी में बदल जाता है. इस देश में जहां दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े और आधुनिक शहर हैं वहीं कई ऐसी जगह भी हैं जहां लोगों को अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो IPS ऑफिसर रूपिन शर्मा (Rupin Sharma IPS) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है जो भारत की अलग तस्वीर दिखाता है. लोगों का एक अलग संघर्ष जो उन्हें रोजाना करना होता है. लेकिन भारत में प्रतिभा और जुगाड़ की कमी कभी नहीं रही. यहां लोग हर समस्या का समाधान निकाल ही लेते हैं. 

मिजोरम में नदी पार करने का 'जुगाड़'
रुपिन शर्मा ने जो वीडियो पोस्ट किया है वह मिजोरम का है. इस वीडियो में एक तेज बहाव वाली नदी दिखाई दे रही है. वहां स्थानीय लोगों ने इस नदी को पार करने का बेहद शानदार तरीका इजाद किया है. वीडियो में नदी के ऊपर दो वायर जाते हुए नजर आ रहे हैं. वायर पर एक कुर्सीनुमा चीज नजर आ रही है जिस पर एक व्यक्ति आराम से बैठ सकता है. इसमें चार पहिए लगे हुए हैं. इन चारों पहियों में एक हैंडल लगा हुआ है जिसे घुमाने पर पहिए घूमते हैं. एक शख्स इस कुर्सीनुमा चीज पर बैठता हौ और हैंडल को घुमाते हुए नदी को आराम से पार कर लेता है. बैकग्राउंड में आपको एक और व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है जो नदी पार कर रहे शख्स को स्थानीय भाषा में शायद आराम से जाने की सलाह दे रहा है. 

Advertisement

इस वीडियो पोस्ट में रुपिन शर्मा ने अपने कैप्शन में लिखा, 'इनोवेशन टु क्रॉस रीवर' और आप भी जब यह वीडियो देखेंगे तो इन इनोवेशन की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. अपने पोस्ट में रुपिन ने मिजोरम पुलिस और वहां के स्थानीय न्यूज चैनल के अलावा कई अन्य लोगों को टैग किया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Indian Army और Assam Police ने 'Ghost Sim' Racket का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार