तेंदुआ कर रहा था आराम, लोग खींचने लगे फोटो, गुस्से में ऐसे झपटा मारा कि उड़ गए होश, देखें Shocking Video

'सोते हुए शेर को जगाना नहीं चाहिए', ये कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी. लेकिन अगर कोई सोते हुए शेर को जगा दे तो अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है शायद ही आपने ये देखा हो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तेंदुए की फ़ोटो खींचना पड़ा मंहगा.
नई दिल्ली:

'सोते हुए शेर को जगाना नहीं चाहिए', ये कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी. लेकिन अगर कोई सोते हुए शेर को जगा दे तो अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है शायद ही आपने ये देखा हो. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा एक वीडियो इसी खौफनाक मंजर को बयां कर रहा है. इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है आईपीएस रूपिन शर्मा ने.

सोशल मीडिया में इन दिनों ये विडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तेंदुआ गड्ढे में पड़ा हुआ नजर आ रहा है. तेंदुए के आसपास लोगों ने भीड़ लगा रखी है. हर कोई ज़ोर-जोर से आवाज़ कर रहा है. हर कोने से लोग उस तेंदुए की फोटो खींच रहे हैं, लेकिन एक आदमी उसके बेहद करीब जाकर मोबाइल से फोटो खींचता हुआ नजर आ रहा है. फिर जो हुआ उसे देख कर आप सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. तेंदुए का सब्र टूट गया और वो उस आदमी पर झपट पड़ा जो उसके पास आकर फ़ोटो खींच रहा था. 17 सेकेंड का ये विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फ़ैल रहा है.

तेंदुए ने उस आदमी को गड्ढे में नीचे खींच लिया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. कुछ सेकंड बाद ही तेंदुए ने उस आदमी को छोड़ दिया, तेंदुए ने बेशक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन ये वीडियो लोगों के लिए एक सबक बनकर जरूर सामने आया है. इस वीडियो के कैप्शन में IPS रूपिन शर्मा ने लिखा है, 'फिर हम जानवरों को दोष देते हैं. बहुत सारे लोग यहां फोटोग्राफी का मौका तलाश रहे हैं, कृपया उन्हें शांति से रहने दो'.

Advertisement

इस वीडियो पर लोगों ने जानवरों के साथ हो रहे इस बर्ताव पर चिंता जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, "जंगली जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. कहते हैं, टाइगर हो या तेंदुआ, ये जानवर तब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते जब तक उन्हें छेड़ा ना जाए. लेकिन अगर उनके ही घर में उनके साथ तरह का बर्ताव किया जाएगा, तो अंजाम इतना ही खौफनाक हो सकता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर Raid में करोड़ों की नगदी बरामद| Vigilance