सिनेमा हॉल में एग्जिट गेट से हुई 'पुष्पा' की एंट्री, देख हक्के-बक्के रह गए लोग

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के बीच सिनेमा हॉल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पुष्पा के साड़ी लुक में नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुष्पराज बन 'पुष्पा' गाने पर शख्स ने किया ऐसा डांस, अल्लू अर्जुन के स्टाइल की लगाई वाट, लोगों ने ली मौज

पुष्पा-2 ने बीते दिनों देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिस वजह से करीब 400-500 करोड़ की लागत से बनी पुष्पा-2 ने महज कुछ दिनों में ही अपनी लागत वसूल ली है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के बीच सिनेमा हॉल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुष्पा के साड़ी लुक में नजर आ रहे एक शख्स को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो पर नेटिजन्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है.

गजब:-  शरीर नीला, पेट पर पुष्पा की फोटो, Pushpa 2 देखने थियेटर पहुंचे फैन को देख फटी रह गई लोगों की आंखें

एग्जिट गेट से पुष्पा की एंट्री

इंस्टाग्राम पर इन दिनों लेटेस्ट रिलीज पुष्पा 2 से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो किसी सिनेमाघर का है, जिसमें हॉल के एग्जिट गेट से पुष्पा के गेटअप में एंट्री कर रहे एक शख्स को देखा जा सकता है, जिसने पुष्पा का साड़ी लुक कॉपी किया हुआ है. गले में नींबू की एक छोटी माला और फूलों की एक बड़ी माला देखी जा सकती है. वीडियो में इस्तेमाल किए गए सस्पेंस म्यूजिक ने इसे और इम्प्रेसिव बना दिया है. साथ ही सिनेमा हॉल में मौजूद दर्शकों का रिएक्शन देखने लायक होता है. थियेटर में पुष्पा को देखकर वहां मौजूद दर्शक भी हैरान रह जाते हैं, कई लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है.

Advertisement

गजब:- पुष्पराज बन 'पुष्पा पुष्पा' गाने पर शख्स ने किया ऐसा डांस, अल्लू अर्जुन के स्टाइल की लगाई वाट, लोगों ने ली मौज

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:- 'पुष्पा 2' के इस गाने पर दादी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग

व्यूज और लाइक्स की बरसात

पुष्पा के लुक में सिनेमाघर में धांसू एंट्री करने वाले शख्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 69 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 2.4 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे 98 हजार से ज्यादा अन्य यूजर्स के साथ इसे शेयर किया गया है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये एग्जिट से एंट्री कैसे हो रही है." दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "पहले ये कर लो भाऊ, मूवी का क्या है वो तो चलती रहेगी."

Advertisement

ये भी देखें:-पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू