ई-रिक्शा की छत पर बैठे थे बहुत से लोग, पुलिस को देखते ही करने लगे ऐसी हरकत, IPS ने कही ये मजेदार बात

सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आपको कुछ लोग ई रिक्शा की छत पर बैठकर सवारी करते हुए दिखेंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ई-रिक्शा की छत पर बैठे थे बहुत से लोग, पुलिस को देखते ही करने लगे ऐसी हरकत

हमारे देश में अक्सर सड़कों पर ऐसे नज़ारे देखने को मिल जाते हैं, जब लोग टेम्पो, बस, ट्रेन और दूसरी गाड़ियों की छत पर बैठकर सवारी करते हुए दिख जाते हैं. टेम्पो में तो आप देखेंगे की लोग सीट भर जाने के बाद बाहर की ओर लटके हुए भी नज़र आ जाते हैं. लेकिन क्या अबतक आपने लोगों को ई रिक्शा (E Rickshaw) की छत पर बैठकर सवारी करते हुए देखा है. आप सोच रहे होंगे कि ई रिक्शा पर कोई कैसे बैठ सकता है, क्योंकि वो तो काफी हल्का होता है और कई बार ऐसा भी हुआ है जब ज्यादा लोगों के बैठने से ई रिक्शा पलट जाते हैं क्योंकि उनका भार काफी कम होता है.

सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आपको कुछ लोग ई रिक्शा की छत पर बैठकर सवारी करते हुए दिखेंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के बीचोबीच एक ई रिक्शा चला  आ रहा है, जिसकी छत पर कुछ लोग भी बैठे हुए हैं. जैसे ही लोग पुलिसवालों के देखते हैं वो डर के मारे रिक्शा से नीचे कूदने लगते हैं. और पुलिसवाले भी डंडे लेकर उनके पीछे भागते हैं.

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. वीडियो को अबतक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोग कभी नहीं सुधरते. दूसरे ने लिखा - इनको पुलिस ही सुधार सकती है.

Advertisement

बढ़ती महंगाई से कब मिलेगा छुटकारा? महंगाई दर बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या आज Virat Kohli बनाएंगे रिकॉर्ड? | Shami ने घटाया 9 किलो वजन | Sports News