सफेद बाघों के सामने थे कई लोग, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख थर्र-थर्र कांपने लगेगा कलेजा

Viral Video: क्या आपने कभी ऐसे चिड़ियाघर के बारे में देखा या सुना है, जहां इंसानों को पिंजरे में बंद किया जाता है और जानवर खुलेआम आजाद घूमते नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक साथ कई लोग एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन बाघों से घिर हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सफेद बाघों के निशाने पर थे कई लोग, VIDEO देख डर के मारे खड़े हो जाएंगे रोंगटे

White Tiger Video Viral: बाघ जिसके नाम भर से ही डर के मारे लोग थर्र-थर्र कांपने लगते हैं, सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो डर का क्या माहौल होगा, शायद इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक साथ कई लोगों को, एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन बाघों ने घेर रखा है. वीडियो देखने के बाद किसी का भी डरना लाजिमी है, लेकिन खास बात यह है कि इस वीडियो में बाघ खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं, वहीं लोग पिजरें में कैद दिखाई दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

आप अपनी लाइफ में कभी न कभी एक बार तो चिड़ियाघर गए ही होंगे, जहां आपको कई तरह के खतरनाक और अनोखे जानवर पिंजरे में बंद दिखाई दिए होंगे, लेकिन कभी आपने ऐसे किसी चिड़ियाघर को देखा या सुना है, जहां इंसानों को पिंजरे में बंद किया जाता है और जानवर खुलेआम आजाद घूमते नजर आते हैं. दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पिंजरे में इंसान दिख रहे हैं और सफेद बाघ पिंजरे में लोगों को देख रहे हैं. वीडियो में यह एक तरह का ह्यूमन जू जैसा दिख रहा है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक बड़े से पिंजरें में खड़े है. इस पिंजरे के ठीक ऊपर एक सफेद रंग का बाघ मस्त तरीके से आराम फरमाता नजर आ रहा है. वहीं पिंजरे के आसपास भी कुछ सफेद रंग के रेयर बाघ घूमते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 686K लोग देख चुके हैं, वहीं 22.3क लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, 3,854 लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में इंसानों को पिंजरे में देखकर कुछ लोगों ने कमेंट किया कि, ये आइडिया उन्हें पसंद आया. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि, पिंजर में तो बाघ ही कैद है बस ये देखने का नजरिया. 

Advertisement

* ""वृंदावन पहुंचे DM का चश्मा ले भागा बंदर, अखिलेश यादव ने ली चुटकी, देखें Video
* 'भारी बारिश ने किया BHOPAL का हाल-बेहाल, बड़े तालाब में उफनती लहरों में डूबता नजर आया क्रूज
* "सांप को पकड़ने में माहिर था शख्स, फिर एक दिन अचानक...

Advertisement

देखें वीडियो- सितारों का शहर: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, जान्हवी कपूर एक साथ हुये स्पॉट

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Gwalior Fire | Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand