ट्रेन की छत पर बैठकर खतरनाक तरीके से सफर कर रहे थे लोग, अकेले बैठे चाचा पर अटक गईं सबकी नज़रें

वीडियो में सैकडों लोग ट्रेन की छत और ट्रेन के अंदर सवार दिख रहे हैं. वीडियो को बांग्लादेश के बिलासपुर का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
ट्रेन की छत पर बैठकर खतरनाक तरीके से सफर कर रहे थे लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सैकडों लोग ट्रेन की छत और ट्रेन के अंदर सवार दिख रहे हैं. वीडियो को बांग्लादेश के बिलासपुर का बताया जा रहा है. जहां लोग इस हैरतअंगेज दृश्य को देखकर हैरान हैं, वहीं कुछ यूजर्स मजाकिया कमेंट भी कर रहे हैं.

आप देख सकते हैं कि ट्रेन पर कितने सारे लोग सवार हैं, कि लोगों की भीड़ के अलावा कुछ और नज़र ही नहीं आ रहा है. ऐसा नज़ारा आपने शायद ही कभी देखा होगा. कुछ लोगों का कहना है कि यह तो छैंया.. छैंया का खतरनाक वर्जन है, जबकि कुछ कि नजरें तो सबसे आखिरी डिब्बे के पीछे अकेले बैठे चाचा पर अटक गईं.

देखें Video:

यह हैरान कर देने वाला वीडियो ट्विटर पर @nailainayat  नाम के यूजर ने 6 अक्टूबर को शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- यह सिर्फ पागलपन है. वीडियो को अब तक 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगो वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों को लगा कि वीडियो एडिटेड है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश से कोई ऐसा वीडियो सामने आया हो. इससे पहले भी कई हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आ चुके हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...

Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire