नींबू हुआ महंगा तो बुरी नज़र से बचने के लिए लोग मिर्च के साथ लटकाने लगे लहसुन, IPS ने कही मजेदार बात

तस्वीर को देखकर आपके दिमाग जरूर एक चीज आई होगी कि मिर्च के साथ ऐसे तो नींबू लटकाया जाता है, फिर यहां लहसुन क्यों दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नींबू हुआ महंगा तो बुरी नज़र से बचने के लिए लोग मिर्च के साथ लटकाने लगे लहसुन

बढ़ती महंगाई ने लोगों का दिमाग खराब कर दिया है. हर कोई महंगाई की मार झेल रहा. अभी तक लोग पेट्रोल-डीजल के हर रोज़ बढ़ती कीमतों से परेशान थे. लेकिन अब तो नींबू की आसमान छूती कीमतों ने इस गर्मी में लोगों का बुरा हाल कर रखा है. इस गर्मी में जहां लोगों को नींबू की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वहीं अब महंगा होने की वजह से आम लोगों के लिए तो नींबू खरीदना ही मुश्किल हो गया है. नींबू की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब मज़ाक बनाया जा रहा है. लोग मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं.

वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मिर्च के साथ नींबू की जगह लहसुन लटका हुआ नज़र आ रहा है. इस तस्वीर को देखकर आपके दिमाग में जरूर एक चीज आई होगी कि मिर्च के साथ ऐसे तो नींबू लटकाया जाता है, फिर यहां लहसुन क्यों दिख रहा है. वो इसलिए क्योंकि नींबू इतना महंगा है कि बुरी नज़र को दूर रखने के लिए लोगों को इतना महंगा नींबू खरीदना भारी पड़ रहा है. आप सभी को ये बात को पता ही होगी कि अक्सर लोग दुकानों और गाड़ियों पर नींबू और मिर्च बांधकर लटकाते हैं, जिससे बुरी नज़र न लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है,बढती मंहगाई को देखते हुए नींबू की अनुपस्थिति में लहसुन को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया. लहसुन ने आज कार्यभार ग्रहण किया. पोस्ट पर लोग भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक जारी रहेगी.

आलिया-रणबीर की शादी | मिस्टर एंड मिसेज कपूर: फोटो के लिए पोज देने के बाद आलिया को गोद में उठाकर ले गए रणबीर

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे
Topics mentioned in this article