पेट की चर्बी को कम करने के लिए अनोखा वर्कआउट, पेट पर बेलन रगड़ते दिखे लोग, यूजर्स को याद आया 3 इडियट्स का सीन

पेट की चर्बी कम करने के लिए लोग बेलन को अपने पेट पर रगड़ने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पेट की चर्बी को कम करने के लिए अनोखा वर्कआउट, पेट पर बेलन रगड़ते दिखे लोग

आप कभी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि इंटरनेट पर आपको क्या देखने को मिल जाए और यह वीडियो उसी का सबूत है. वजन कम करने के लिए "बेलन" (Belan) या रोलिंग पिन का उपयोग करने वाले लोगों का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. पेट की चर्बी कम करने के लिए लोग बेलन को अपने पेट पर रगड़ने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. और लोग ये देखकर काफी हैरान हो रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर चिराग बड़जात्या नाम के यूजर ने शेयर किया है. क्लिप में एक एक्यूप्रेशर ट्रेनर को फिटनेस क्लास लेते हुए देखा जा सकता है. पुरुषों और महिलाओं के समूह और ट्रेनर को भी पेट पर बेलन रगड़ते देखा जा सकता है. पेट की चर्बी कम करने के लिए सभी के हाथों में बेलन था.

देखें Video:

वीडियो को 5 लाख से अधिक बार देखा गया और सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की एक की एक सीरीज शुरु हो गई. एक यूजर ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि यह रोटियां बनाने के लिए वापस किचन में नहीं जाएगा." दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्या चल रहा है.

Advertisement

Advertisement

महाराष्ट्र में NEET परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के साथ असहज वाकया, कपड़े उलटे कर पहनने के लिए कहा गया

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !