Bundle Of Notes In Canal: कहते हैं कि, पैसे की कीमत क्या होती है, यह वही जान सकता है, जिसने कड़ी मेहनत से इसे कमाया हो, लेकिन अगर वही पैसों के बंडल बिना किसी मेहनत करे पड़े मिल जाए, तो हैरत होना लाजिमी है. हाल ही में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, बिहार के सासाराम जिले में, जहां कथित तौर पर नोटों के बंडल नहर में तैरते मिले, जिसे लूटने के लिए लोग नहर में कूद पड़े, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला पटना से करीब 150 किलोमीटर दूर सासाराम का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे नहर से अचानक नोटों के बंडल निकलने लगे, जिसकी खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, फिर क्या था जिसने भी यह खबर सुनी उसने आव देखा ना ताव, सीधे नहर में छलांग लगा दी. वीडियो में नोटों के बंडल उठाते लोगों का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कोई एक हाथ से तो कोई दोनों हाथ से नोटों की गड्डियां चुनने में लगा हुआ है. वहीं न इस वीडियो के असली होने की पुष्टि की जा रही है और न ही नोटों के बंडलों की असली होने की पुष्टि की जा रही है. दूसरी तरफ इनके असली-नकली होने की पुष्टि की जांच पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि, एक शख्स ने सबसे पहले इस तरह नोटों के बंडलों को नहर में तैरते देखा था, जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई थी.
Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor