कौन हैं ये एक्ट्रेस, क्या आपने पहचाना, Video देख लोग हुए कंफ्यूज, बोले- ये तो..

वीडियो को देखकर हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि, ये उर्फी जावेद हैं, जो अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से जानी जाती है, लेकिन हैरानी की बात ये हैं ये उर्फी नहीं, बल्कि कोई और हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बोरी पहन घूम रही ये एक्ट्रेस कौन हैं, पहचाना?

Guess the Celebritie: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक्ट्रेस प्लास्टिक वाली सफेद बोरी पहन मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आ रही है. बोरी में ऊपर उसके आंख और नाक के लिए छेद बने नजर आ रहे हैं, देख कर ऐसा लगता है जैसे कोई 'भूतिया' फिल्म का कैरेक्टर हो. इस वीडियो को देखकर हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि, ये उर्फी जावेद हैं, जो अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से जानी जाती है, लेकिन हैरानी की बात ये हैं ये उर्फी नहीं बल्कि कोई और है.

यहां देखें वीडियो

राखी बनी मिस्ट्री

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बोरा पहन कर चल रही ये एक्ट्रेस उर्फी जावेद नहीं, बल्कि राखी सावंत हैं. ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली राखी सावंत को लोगों ने देर से ही सही पहचान तो लिया. वीडियो में राखी अपने अतरंगी लिबास में लिपटी गाड़ी से उतरती हैं और फिर रास्ते में घूमती नजर आ रही है. वीडियो में लोग उनका ये हुलिया देखकर हंसते हुए नजर आते हैं.

लोगों ने पीट लिया सिर

वीडियो पर 1 लाख 2 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'राखी सावंत भाव ले गई, उर्फी जावेद तुम कहां रह गई.' दूसरे ने लिखा, 'उर्फी से इंस्पायर्ड है आउटफिट.' तीसरे ने लिखा, 'वो कभी मनोरंजन करने से नहीं चूकतीं.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ राखी ही ऐसा ड्रामा कर सकती है.' एक अन्य ने लिखा, 'उर्फी देखो कोई तुमसे भी आगे निकल गया.' 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News