पेंगुइन ने पार्किंग में किया बुजुर्ग महिला का पीछा, पास जाकर पकड़ लिया छाता, फिर जो किया आप नहीं करेंगे यकीन

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पेंगुइन (penguin) पार्किंग में एक बुजुर्ग महिला के पास जाते हुए दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पेंगुइन ने पार्किंग में किया बुजुर्ग महिला का पीछा

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पेंगुइन (penguin) पार्किंग में एक बुजुर्ग महिला के पास जाते हुए दिख रहा है. वीडियो को गेब्रियल कॉर्नो द्वारा शेयर किया गया था और इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंटरनेट पर लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप पार्किंग में एक बुजुर्ग महिला को धीरे-धीरे चलते हुए देख सकते हैं. फिर, कुछ ऐसा हुआ, जो आप सोच भी नहीं सकते. पार्किंग में एक पेंगुइन महिला के पास टहलता हुआ आया. महिला नन्हीं चिड़िया से बात करती रही और चिड़िया बड़े चाव से उसकी बात सुनती रही.

देखें Video:

वीडियो कैप्शन में लिखा है, "पार्किंग में विचारों का आदान-प्रदान".

लोगों को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. बुजुर्ग महिला फ्रेंच में बोल रही थी, इसलिए एक ट्विटर यूजर ने उसके शब्दों का अनुवाद करने में मदद की. कमेंट् सेक्शन में लिखा है, "ओह, तुम बहुत सुंदर हो. मैं तुमसे प्यार करती हूं. तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ. यहां एक किस है. तुम सुंदर हो. तुम वही हो जो मुझे यहां सबसे अच्छा लगता है. क्या करूं क्या आप मेरा छाता लेना चाहते हैं? (जब वह इसे उठाता है) आप कल यहां होंगे? मैं आपको कल फिर से देखूंगी."

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 पर 5 बड़े नेताओं की भविष्यवाणी | Amit Shah | Nitish | Tejashwi Yadav | Yogi