छत पर नाच रहा था मोर, चुपके से आकर शख्स बनाने लगा Video, कैमरे में कैद हुआ ऐसा अद्भुत नज़ारा, हर कोई हो रहा मंत्रमुग्ध

इस वीडियो को एक शख्स ने अपनी छत पर रिकार्ड किया है, जहां मोर खूबसूरती से मस्त होकर नाच रहा और साथ में आवाज़ भी निकाल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत पर नाच रहा था मोर, शख्स ने चुपके से बना लिया Video

Peacock dancing on the Roof: मोर को नाचते हुए देखना किसी के लिए भी बेहद दुर्लभ है. ज्यादातर लोगों ने अबतक मोर को नाचते हुए वीडियो में ही देखा होगा. सामने से मोर को नाचते हुए देखना का मौका लोगों को कम ही मिलता है. ऐसे में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस वीडियो को एक शख्स ने अपनी छत पर रिकार्ड किया है, जहां मोर खूबसूरती से मस्त होकर नाच रहा और साथ में आवाज़ भी निकाल रहा है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में भारत के राष्ट्रीय पक्षी को अपना नृत्य करते हुए दिखाया गया है - जो वास्तव में, जीवन में एक बार होने वाला अनुभव है. @ghoomraah नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत सीढ़ियों पर खड़े एक शख्स से होती है, जिसके हाथ में कुकी का एक टुकड़ा है जिसे वह पक्षी को खिलाने वाला है. इसके बाद आप देखेंगे कि विशालकाय पक्षी हल्की हवा में अपने नीले-हरे पंख खोलकर नृत्य कर रहा है.

देखें Video:

इतने में वहीं मौजूद एक मोरनी भी धीरे-धीरे मोर के साथ नाचना शुरु कर देती है - ऐसा माना जाता है कि मोर, मोरनी को लुभाने के लिए नृत्य करते हैं. वीडियो में कैप्शन दिया गया है, "वे मेरे नहीं हैं. लेकिन हर सुबह वे आते हैं, जैसे कि उन्हें याद हो... कि यह छत, यह पल, यह मौन - हमारा है. मैं उन्हें खिलाती हूं, सिर्फ अनाज से नहीं, बल्कि अपनी मन के शांत हिस्सों से." एक यूजर ने लिखा, "पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति". दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "सुंदर". तीसरे ने लिखा, "अद्भुत". 

ये भी पढ़ें: तकिए के अंदर छिपकर बैठा था किंग कोबरा, बाहर निकाल रही थी महिला, सांप ने अचानक निकाला फन, आगे जो हुआ, उड़ जाएंगे होश

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: SIR Draft List में Tejashwi के नाम पर "शंका" | Khabron Ki Khabar | Rahul Gandhi