मोर ने पंख फैलाकर सड़क के बीचोबीच किया मनमोहक डांस, Video ने जीता लोगों का दिल

शानदार और रंगीन भारतीय राष्ट्रीय पक्षी की झलक !!!

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोर ने पंख फैलाकर सड़क के बीचोबीच किया मनमोहक डांस

मोर अपने खूबसूरत पंखों से साथ बेहद मनमोहक डांस के लिए फेमस है. क्या आपने किसी मोर को नाचते (Peacock Dance) हुए देखा, खासकर की स्लो-मोशन में. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोर के जुदा अंदाज को देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. इसमें आप बड़ी बारीकी से मोर को अपने पंख फैलाते देख सकते हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोग मोर के इस जुदा अंदाज के दीवाने हो गए

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को ट्विटर पर @CherishThyEarth नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- शानदार और रंगीन भारतीय राष्ट्रीय पक्षी की झलक !!! इस वीडियो को अबतक 3 लाख स् ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे सड़क के बीचोबीच मोर अपने पंखों को धीरे-धीरे फैला रहा है और उसके बाद वो कितना खूबसूरत डांस करता है.

देखें Video:

लोगों को मोर का ये डांस वीडियो खूप पसंद आ रहा है. वीडियो बार-बार देखा जा रहा है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. मोर को नाचता देख लोग खुद को उसकी सुंदरता की तारीफ करने से नहीं रोक सके. ज्यादातर यूजर ने लिखा, ये कमाल का पक्षी है, और नर में सबसे सुंदर भी. जबकि कुछ यूजर्स ने कुदरत की इस रचना की तारीफ की है.

बच्‍ची के जन्‍म की खुशी को बनाया खास, हेलीकॉप्‍टर के जरिये घर लेकर पहुंचा परिवार

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं