मैच नहीं खेलने पर रमीज राजा ने न्यूज़ीलैंड को चेताया, लोगों ने कहा- इसमें भारत का हाथ है

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ होने वाला था, मैच की तैयारी हो चुकी थी, स्टेडियम में लोग बैठ चुके थे, मगर सुरक्षा कारणों के कारण न्यूज़ीलैंड की टीम ने केलने से मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

क्रिकेट (Pakistan and Newzealand) का नशा लोगों में ऐसा होता है कि इसे देखने के लिए बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, कामकाजी लोग ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं, बुजुर्ग लोग वाकिंग करना रोक देते हैं. क्रिकेट देखने के चक्कर में लोगों का पेट दर्द हो जाता है, बाइक पंक्चर हो जाता है. कहने का तात्पर्य यह है कि भारतीय महाद्वीप में क्रिकेट एक नशा है. लोग इसे देखना ख़ूब पसंद करते हैं. अगर ये नहीं होता है या बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो दिन बेर्बाद हो जाता है. ठीक एक ऐसा ही मामला अभी पाकिस्तान में देखने को मिला. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ (Latest Cricket Updates) होने वाला था, मैच की तैयारी हो चुकी थी, स्टेडियम में लोग बैठ चुके थे, मगर सुरक्षा कारणों के कारण न्यूज़ीलैंड की टीम ने केलने से मना कर दिया. पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान ने तमाम कोशिश की मगर ये मैच नहीं हो पाया. इस कारण पाकिस्तानी जनता में गुस्सा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) भी पूरी तरह से भड़के हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर न्यूज़ीलैंड को खरी-खोटी सुनाई.

ट्वीट देखिए

ट्वीट में रमीज राजा ने लिखा है- ‘ बिल्कुल बेकार दिन! क्रिकेट फ़ैन्स और अपने खिलाड़ियों के लिए बहुत पछतावा हो रहा है. ये फ़ैसला बहुत ग़लत है. ये न्यूज़ीलैंड किस दुनिया में रह रहा है? न्यूज़ीलैंड से तो हम ICC में मिलेंगे.' इस ट्वीट के ज़रिए रमीज़ राजा न्यूज़ीलैंड की टीम को धमकी दे रहे हैं. वो न्यूज़ीलैंड टीम की शिकायत भी कर सकते हैं. उनके ट्वीट पर दुनिया भर से कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. क्रिकेटर Simon Doull ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि आपको पूरा हक़ है कि आप न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शिकायत करें.

@tanweerkhan126 नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है- हमें भी विश्व कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ मैच कैंसल कर देना चाहिए.

Advertisement

क्रिकेटर Daren Sammy ने लिखा है- मुझे पाकिस्तान में सुरक्षा मिलती है. वहां किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं है.

Advertisement

ऐसे ही कई यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. रमीज़ राजा के इस ट्वीट को करीब 63 हज़ार लोगों ने लाइक किया है, वहीं हज़ारों लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है. आपको क्या लगता है, न्यूज़ीलैंड का ये फ़ैसला सही था?

Featured Video Of The Day
Rule Changes From 1 September: 1 सितंबर से देश में बदल जाएंगे ये नियम, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर