डॉक्टर करने जा रहे थे ऑपरेशन, मास्क लगाकर लेटा मरीज हथेली पर रगड़ रहा था गुटखा, लोग बोले- इससे शरीर मजबूत होगा...

वीडियो में मरीज को ऑक्सीजन मास्क पहने हुए और उसकी उंगली पल्स ऑक्सीमीटर से जुड़ी हुई दिखाई दे रही है. उसे हथेली पर गुटखा रगड़ते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉक्टर करने जा रहे थे ऑपरेशन, मास्क लगाकर लेटा मरीज हथेली पर रगड़ रहा था गुटखा

अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (Operation Theatre) जैसे दिखने वाले कमरे में चिकित्सा प्रक्रिया के बीच गुटखा खाने की तैयारी कर रहे एक शख्स के वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. वायरल वीडियो में मरीज को ऑक्सीजन मास्क पहने हुए और उसकी उंगली पल्स ऑक्सीमीटर से जुड़ी हुई दिखाई दे रही है. उसे अपनी हथेली पर गुटखा रगड़ते हुए देखा जा सकता है जबकि दो नर्सें एक चिकित्सा प्रक्रिया की तैयारी कर रही हैं.

हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो में दिख रहा मरीज गुटखा खाने की तैयारी कर रहा है या नहीं, लेकिन वीडियो पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, ''वह सिर्फ अपनी रिवाइटल ले रहा है.'' दूसरे यूजर ने लिखा, "जान जाए लेकिन तंबाकू न जाए." तीसरे ने लिखा- शौक बड़ी चीज है.

देखें Video:

आपको याद होगा कि जनवरी 2023 में, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक इंडिगो यात्री एक फ्लाइट अटेंडेंट से विमान की खिड़की खोलने के लिए कह रहा था ताकि वह गुटखा थूक सके. शख्स को अपनी हथेली में कुछ रगड़ते और क्रू मेंबर को बुलाते देखा गया. उन्होंने कहा, “माफ करें, खिड़की खोल देंगे प्लीज, गुटका थूकना है.” गोविंद शर्मा नाम के एक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया.
 

Featured Video Of The Day
Nashik-Gujarat Highway पर भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत | BREAKING
Topics mentioned in this article