इंसान का शौक कई बार उसकी जीने की वजह बन जाता है और कभी-कभी आपको मुश्किलों से निकाल ले आता है. वायरल हो रहा एक मरीज का वीडियो इस बात को साबित कर रहा है. वीडियो में एक मरीज को गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है जबकि सर्जन उसके ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर रहे हैं. सर्जरी के वक्त उसका गिटार बजाना, भले ही ये बात सुनने में अजीब लगे लेकिन उसके इस शौक ने सर्जरी के दौरान उसके ब्रेन को एक्टिव रखा, जो सर्जरी में मददगार साबित हुआ.
सिल्वेस्टर कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति को जागते हुए ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumour) की सर्जरी कराते हुए दिखाया गया है. वीडियो में गिटारवादक (Guitarist) को क्रैनियोटॉमी के दौरान म्यूजिक बजाते हुए देखा जा सकता है. केंद्र ने लिखा कि डॉ. रिकार्डो कोमोटर ने क्रिश्चियन नोलेन की सर्जरी की. सर्जरी 18 दिसंबर, 2023 को हुई.
संगठन ने कहा कि नोलन के लिए मस्तिष्क की सर्जरी के दौरान जागते रहना बेहद जरूरी था ताकि डॉक्टर ट्यूमर हटाते समय 'उसकी शारीरिक निपुणता का मूल्यांकन और सुरक्षा' कर सकें. वीडियो में, नोलन अपने गिटार पर एक धुन बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सर्जन उनकी सर्जरी कर रहे हैं.
देखें वीडियो
क्रिश्चियन नोलेन ने अपनी सर्जरी के बारे कहा कि “यह बिल्कुल इस दुनिया से बाहर होने जैसा था, जैसे, बस जागना और जैसे लोग आपके दिमाग के अंदर सक्रिय रूप से काम कर रहे हों. यह एक तरह का पागलपन भरा एहसास है,''