मरीज को हौसला देते हुए उसके सीने पर सिर टिकाकर खड़ा हो गया घोड़ा, VIDEO कर रहा है इमोश्नल

Horse Console Patient Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो एक बीमार शख्स और अनजान घोड़े का है. इस बीमार शख्स को देखते ही घोड़े ने जिस तरह रिएक्ट किया, उसे देखकर घोड़े का मालिक भी चौंक गया. इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अनजान मरीज के लिए घोड़े का ने दिखाए ऐसा स्नेह, यकीन करना है मुश्किल

Horse Rests Head On Patient Chest To Console: एक मालिक और उसके पालतू जानवर के बीच अनोखा रिश्ता होता है. इनकी बोली भले ही अलग हो, लेकिन प्यार की जुबान एक ही रहती है, लेकिन कोई ऐसा जानवर जो आपका पालतू न हो और आपसे प्यार जता दे तो क्या होगा. उसके प्यार और अपनेपन पर या तो आप खुद ही प्यार लुटा बैठेंगे या फिर आंखें ही छलक उठेंगी. गुडन्यूज मूवमेंट इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ जानवर और इंसान के स्नेह का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक बीमार शख्स और अनजान घोड़े का है. इस बीमार शख्स को देखते ही घोड़े ने जिस तरह रिएक्ट किया, उसे देखकर घोड़े का मालिक भी चौंक गया. इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

यहां देखें वीडियो

घोड़े का अपनापन

इस वीडियो में आप देख सकते हैं. एक बीमार शख्स बेड पर लेटा हुआ है. नजारा किसी अस्तबल का हो सकता है या फिर किसी खुली जगह. वीडियो एक बीमार शख्स बुरी तरह रोता नजर आ रहा है. उसके पास एक भूरे रंग का घोड़ा खड़ा है, जो उसकी छाती से सटा हुआ है. पीछे एक युवती है, जो इस नजारे को देखकर मुस्कुरा रही है. बीमार शख्स लगातार रो रहा, जबकि घोड़ा वहीं उसके नजदीक चुपचाप खड़ा है. घोड़े और शख्स का यह स्नेह, जिसने भी देखा वो तारीफ किए बिना खुद को रोक ना सका. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद इमोशनल कमेंट्स भी किए हैं. 

Advertisement

खास है ये थेरेपी

इमोशनल कर देने वाला यह वीडियो ब्राजील के equine therapy center  का बताया जा रहा है, जहां ऐसे कई घोड़े हैं, लेकिन इस घोड़े की हरकत देखकर थेरेपी सेंटर के लोग भी हैरान हैं. वीडियो के साथ लिखे गए कैप्शन के मुताबिक, खुद सेंटर वालों ने पहली बार अपने किसी घोड़े को इस तरह बिहेव करते देखा है. यह घोड़ा थेरेपी सेंटर का थेरेपी हॉर्स है, जिसका नाम है Pacoca. 

Advertisement

इक्वाइन थेरेपी सेंटर इस तरह के सेंटर्स होते हैं, जो घोड़ों के जरिए ही मरीजों का इलाज करते हैं. यह थेरेपी हर उम्र के लोगों को दी जा सकती है, जिसमें पूरा इलाज आउटडोर में ही होता है. घोड़े भी इस थेरेपी का हिस्सा होते हैं. थेरेपी लेने वालों को घोड़ों के साथ इंटरैक्ट करने का पूरा मौका मिलता है. यह थेरेपी एक पुरानी ग्रीक थेरेपी है, जो एक बार फिर प्रचलन में है. इसी थेरेपी से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* 'मंदिर में महिला-बंदर में हुई जबरदस्त लड़ाई, छीनाझपटी के बीच एक-दूसरे पर जड़े कई थप्पड़'
* "नहीं देखा होगा मौत का ऐसा लाइव Video, देखिए आकाशीय बिजली का तांडव

Advertisement

देखें वीडियो-मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं दिशा पटानी

Featured Video Of The Day
Delhi: Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी | AAP