सावन में पतिदेव ने पत्नी के हाथों में रचाई मेहंदी, प्यार तो झलका...पर डिज़ाइन देख छूट जाएगी हंसी

Sawan mehndi by husband: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में पतिदेव अपनी धर्मपत्नी को मेहंदी लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो का आखिर देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pati Ne Patni Ko Lagai Mehandi: कहते हैं, मेहंदी का रंग जितना गहरा हो, प्यार उतना ही मजबूत होता है, लेकिन जब प्यार का रंग खुद पति अपने हाथों से लगाए, तो बात ही कुछ और होती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो सावन की हरियाली में रिश्तों की मिठास घोल रहा है. वीडियो में एक महिला सावन के मौके पर अपने पति से मेहंदी लगाने की फरमाइश कर बैठती है. अब भला एक आम पति को मेहंदी की डिजाइनिंग कहां आती है? लेकिन बीवी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह पति जी-जान से जुट जाता है. 

पत्नी ने पति को कहा मेहंदी लगाओ (sawan mehndi love)

मेहंदी को पकड़ने से लेकर उसे हाथ पर लगाने तक, उसका हर प्रयास सिर्फ एक ही बात बयां करता है...मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पति बड़े ही समर्पण से पत्नी की हथेली पर मेहंदी लगाने लगता है. हालांकि, उसका डिजाइन किसी कलाकार की बनाई कृति जैसा तो नहीं है, लेकिन उसमें बेशुमार अपनापन जरूर झलकता है. हाथ पर बनी टेढ़ी-मेढ़ी लकीरें और बीच में एक बड़ा सा गोल डॉट...ये किसी पारंपरिक मेहंदी डिज़ाइन से बहुत अलग हैं, पर उनके पीछे की भावनाएं सबसे अनमोल हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

पति ने बना दी कलाकारी की मिसाल (funny mehndi designs)

पत्नी भी बड़े धैर्य से पति की ये कलाकारी सहती है, न हाथ खींचती है, न टोकती है...क्योंकि उसे पता है, ये सिर्फ मेहंदी नहीं...प्यार, कोशिश और साझेदारी का रंग है. इस प्यारे वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @official_sanjana_1227 ने शेयर किया है और अब तक इस पर 19 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कोई पति की कोशिश को सलाम कर रहा है, तो कोई मेहंदी डिज़ाइन देखकर हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, भाईसाहब, आर्ट में नई क्रांति ला दी. वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, यह मेहंदी नहीं, आधुनिक आर्ट है. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि रिश्तों में डिज़ाइन नहीं, दिल लगाना ज़रूरी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Sharda University में छात्रा की मौत से गुस्से में Students, Management पर लगाए आरोप, सुनिए क्या बोले