तगड़ा जुगाड़ लगाकर पैसेंजर ने चलती ट्रेन में बना लिया खुद का सिनेमा हॉल, वीडियो देख लोग बोले- कमाल है बवाल है

अब चलती ट्रेन में भी आप सिनेमा हॉल जैसा मजा उठा सकते हैं, ऐसा हम नहीं कह रहे है, बल्कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में ऐसा देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चलती ट्रेन में जुगाड़ से बना लिया खुद का थियेटर, लोग बोले- अब आएगा मजा.

लंबे सफर के दौरान अक्सर लोग समय काटने के लिए कुछ ना कुछ तिकड़म लगा ही लेते हैं. आपने ज्यादातर लोगों को यात्रा के दौरान मोबाइल में बिजी होते देखा ही होगा. कभी कोई गाने सुनता नजर आता है, तो कभी कोई फोन या लैपटॉप में फिल्म देखता दिखाई पड़ता है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पैसेंजर ने अपने मनोरंजन के लिए एक ऐसा देसी जुगाड़ लगाया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक यात्री जुगाड़ की मदद से ट्रेन में सफर के दौरान सिनेमा हॉल का मजा लेता नजर आ रहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि, ऐसा कैसे हो सकता है, ये तो आपको वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा.

यहां देखें वीडियो

ट्रेन में बना लिया खुद का थिएटर

अब चलती ट्रेन में भी आप सिनेमा हॉल जैसा मजा उठा सकते हैं, ऐसा हम नहीं कह रहे है, बल्कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में ऐसा देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स चलती ट्रेन में प्रोजेक्टर और चादर की मदद से अपने सीट वाले एरिया को एक छोटे सिनेमा हॉल में बदलते नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को _anju_.singh_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, चलती ट्रेन में एक सफेद चादर को सिनेमा के पर्दे के रूप में यूज किया गया है. इसके लिए यात्री ने प्रोजेक्टर ट्रेवल का इस्तेमाल किया है.

3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख 82 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'हम साथ में ऐसे यात्रा करते हैं.' वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Match: Pahalgam Attack के बाद भारत-पाक मैच पर Mohammad Azharuddin ने क्या कहा?