प्लेन में एयर होस्टेस से खिड़की खुलवाने के लिए शख्स ने की ऐसी रिक्वेस्ट, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Viral Flight Video: हाल ही में एयरलाइंस से जुड़ा एक ओर वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें फ्लाइट में बैठा एक शख्स एयर होस्टेज से एक ऐसी रिक्वेस्ट कर बैठता है, जिसे सुनकर एयर होस्टेज भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाती.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Passenger Asked Air Hostess: पिछले कुछ समय से दुनिया भर की कई एयरलाइंस के एक से बढ़कर एक मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक ऐसा ही अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, फ्लाइट में बैठा एक शख्स एयर होस्टेज से एक ऐसी रिक्वेस्ट कर बैठता है, जिसे सुनकर एयर होस्टेज भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाती. वीडियो में देखें आखिर माजरा क्या है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, एक शख्स फ्लाइट में खिड़की की बगल वाली सीट के बगल में बैठा हुआ होता है. इस दौरान उसके हाथों की मूवमेंट देखकर ऐसा लग रहा है मानो, जैसे वो तंबाकू या गुटखा मिला रहा हो. इसी बीच यात्री हाथ में तंबाकू घिसते हुए एयर होस्टेस को बुलाता है. आवाज सुनते ही एयर होस्टेस भी तुरंत उसके पास पहुंच जाती हैं. इस दौरान शख्स एयर होस्टोज से कहता है कि, 'खिड़की खोल दीजिए गुटखा थूकना है मुझे.' शख्स की ये बात सुनकर एयर होस्टेस अचानक चौंक जाती है और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती. यात्री की इस अजीब डिमांड को सुनकर विमान में बैठे अन्य लोग भी ठहाके मार-मारकर हंसने लगते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो videonation.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा जा रहा है. वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स इस पर खूब मजे ले रहे हैं, तो कुछ यूजर्स अपना गुस्सा भी दिखा रहे हैं. स्पष्ट कर दें कि वीडियो सिर्फ प्रैंक के लिए शूट किया गया मालूम होता है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो जानबूझकर बनाया गया है.' एक अन्य यूजर गुस्से में लिखा, 'दुनियाभर से फ्लाइट से इन दिनों विवादित मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए यात्रियों को सावधानी बरतनी चाहिए.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की