Viral Post: आपको भी हैरान कर देगी परवल की कीमत, लंदन के रेट सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

हाल ही में सोशल मीडिया पर सब्जियों के विदेशी प्राइज का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस पोस्ट को देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लंदन में परवल की कीमत चौंका देगी आपको

भारतीय जहां भी जाए भारतीय मसालों और यहां के फूड को ही खोजता है. उनका देसी मन यहीं के खाने के लिए तरसता है, लेकिन अगर आप विदेश में जाकर देसी सब्जियों का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अच्छी खासी कीमत देनी होती है. कुछ ऐसा ही हुआ लंदन गए एक शख्स के साथ, जब वह बाजार में परवल खरीदने पहुंचा. परवल की कीमत देख वह हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे शेयर किया.

यहांं देखें पोस्ट

चौंका देगा परवल पर लगा प्राइज टैग

इस पोस्ट को ओमकार खांडेकर ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने सब्जी मार्केट में लगी सब्जियों के साथ उन पर लगे प्राइज टैग की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में आपको हरी मिर्च, टमाटर, भिंडी, करेला और परवल नजर आ रहे होंगे. तस्वीर के अनुसार, लंदन के इस बाजार में एक किलो परवल की कीमत 8.99 पाउंड यानी लगभग 919 रुपये है. चौंक गए न आप भी. तस्वीर को कैप्शन देते हुए ओमकार ने लिखा, 'लंदन अच्छा है और 900 रुपये किलो में परवल को छोड़कर सब कुछ है.'

'परवल मत खाओ भाई'

इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और लोग इन कीमतों को देखकर हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जब घूमने जाओ तो परवल मत खाओ भाई.' वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘और ये बिल्कुल अच्छा भी नहीं लगता'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं ये बात जब अपनी अम्मी को बताती हूं तो मैं देखती हूं कि उनके आस-पास लोग हों, क्योंकि वह बेहोश हो सकती हैं.'

प्रियंका चोपड़ा: वो दिन गए जब विदेशी फिल्म पुरस्कार समारोहों में दिखते थे गिने चुने एशियाई

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार