सोशल मीडिया हैरान कर देने वाली चीजों से भरा पड़ा है. कई बार तो सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते. इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोते (Parrot) ने एक शख्स का मोबाइल ले लिया और बड़ी तेजी से उड़ गया. उसके बाद जो हुआ वह आप वीडियो में देखकर हैरान रह जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स तोते के पीछे भाग रहा है, जो अपने पंजों में उसका मोबाइल लेकर उड़ गया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ा, पक्षी लगभग एक मिनट तक पूरे मोहल्ले का मनोरम दृश्य मोबाइल के कैमरे में कैद करता रहा. घरों, छतों और सड़कों सहित सब कुछ मोबाइल में कैद हुआ. फिर एक बालकनी की रेलिंग पर तोता एक पल के लिए रुका, लेकिन लोगों के पुकारने की आवाज सुनकर वो फिर से उड़ गया. वीडियो एक कार के ऊपर बैठे तोते के साथ खत्म हुआ.
देखें Video:
वायरल वीडियो एक ट्विटर यूजर, फ्रेड शुल्त्स द्वारा अपलोड किया गया था और इसे अबतक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "जब आप पर्यावरण के अनुकूल तोते का इस्तेमाल कर सकते हैं तो ड्रोन की जरूरत किसे है." दूसरे ने लिखा, "यह इतनी आसानी से इतनी जमीन को कवर कर सकता है! हमें भी पंखों की जरूरत है!"