ऐसा क्या हुआ कि बंद करने पड़े पेरिस एयरपोर्ट के दो रनवे, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

हाल ही एयरपोर्ट के दो रनवे बंद करने पड़े, जिसके पीछे की वजह जानकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एयरक्राफ्ट से गुम हुआ पेट डॉग, पेरिस एयरपोर्ट पर मचा बवाल

Paris Airport Runway Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डॉगी से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दरअसल, पिछले सप्ताह मंगलवार को पेरिस के चार्ल्स-डी-गॉल एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. एयरपोर्ट के दो रनवे को सिर्फ इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि एक ऑस्ट्रियाई पर्यटक का कुत्ता एयरक्राफ्ट से गुम हो गया, जिसके बाद एयरपोर्ट पर कुत्ते को खोजने में कई स्टाफ जुट गए. अब सोशल मीडिया पर ये मामला तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि एक ऑस्ट्रियाई पर्यटक का पालतू कुत्ता पिंजड़े से बाहर आ गया था, जिसके बाद कई अधिकारी और एयरपोर्ट स्टाफ अमालका नाम के इस पेट डॉग की तलाश में जुट गए. कहा जा रहा है कि काफी समय तक खोजने के बाद जब पेट डॉग नहीं मिला तो दो रनवे बंद करने पड़े. इसके साथ ही डॉग को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे का भी सहारा हाइपोडर्मिक सुई के साथ लेना पड़ा, ताकि उसे बेहोश किया जा सके.

Advertisement
Advertisement

हैरानी की बात तो ये है कि, बार-बार मिलने के बावजूद भी उस पेट डॉग को पकड़ पाना संभव नहीं था. ऐसे में उस डॉगी को खोजने के लिए अधिकारियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. वहीं दूसरी ओर डॉग की मालिकन ने भी अपने पेट डॉग को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. डॉग अमालका की ऑनर एयरपोर्ट के पास ही एक जगह ठहरी थीं, जिनका पूरा इंतजाम एयर फ्रांस ने किया था. अपने पेट डॉग को ढूंढने के लिए मालकिन ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जगह-जगह डॉग के पोस्टर लगाए, ताकि उस तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि, चार्ल्स-डी-गॉल यूरोप का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है, जहां चार रनवे हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ दो रनवे को इसलिए बंद कर दिया गया, ताकि फ्लाइट पर इसका प्रभाव नहीं पड़े. बताया जा रहा है कि फिलहाल  एयरपोर्ट के अधिकारी और ऑनर को उम्मीद है कि जल्द ही अमालका को सुरक्षित पकड़ लिया जाएगा.

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Dantewada में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, चार नक्सलियों को किया ढेर