गोरखपुर की छोटी सी बच्ची ने 72 सीढ़ियों पर किया उल्टा हैंड स्टैंड, लोग बोले- पापा की शेरनी - देखें Video

गोरखपुर की छोटी सी मीठी ने सीढ़ियों पर ऐसा शानदार स्टंट किया है जिसे देखकर लोगों के मुंह खुले रह गए है. मीठी का हैंड स्टैंड इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोरखपुर की छुटंकी सी लड़की ने 72 सीढ़ियों पर किया उल्टा हैंड स्टैंड

नए दौर में बच्चे ऐसे ऐसे कारनामे करने लगे हैं कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबा लें. हाल ही में गोरखपुर में एक छोटी सी बच्ची ने सीढ़ियों पर उल्टा हैंड स्टैंड करके लोगों को चौंका दिया. इस बच्ची ने 50 फीट की ऊंचाई से ऐसा जबरदस्त हैंड  स्टैंड किया कि वो देखते देखते 72 सीढ़ियां उतर गई. पैरों को हवा में उठाकर हाथों से इस लड़की ने सीढ़ियां उतरते हुए जैसा शानदार कारनामा किया है, लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

देखें Video:

मीठी द फाइटर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये छोटी सी बच्ची कारनामे दिखाती है. इस वीडियो में मीठी ने 50 फीट की ऊंचाई से उल्टा हैंडस्टैंड किया. वो चुटकियों में हाथों के बल पर 72 सीढ़ियां उतर गई. मीठी का ये स्टंट उसे लोकप्रियता तो दिला ही रहा है, साथ ही ये भी संदेश दे रहा है कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. देखा जाए तो हैंड स्टैंड करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में कोई सीढ़ियां उतरते हुए हैंडस्टैंड करे तो और हैरानी होती है. खासकर तब, जब ये कारनामा करने वाली एक छोटी सी बच्ची हो. लोग इस कारनामे को देखकर मीठी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

Advertisement

पंचलाइन ने जीता दिल

इस वीडियो में मीठी शुरू में बताती है कि वो क्या करने वाली है. इसके बाद उसकी एक खास पंचलाइन आती है जिस पर लोग फिदा हो गए हैं. वो कहती है कि जैसे आपको अपने पैरों पर भरोसा है, उसी तरह मुझे अपने हाथों पर भरोसा है कि ये मुझे गिरने नहीं देंगे. इस वीडियो को एक मिलियन यानी दस लाख से ज्यादा लोगों के व्यूज मिल चुके हैं. इसे लगातार देखा और पसंद किया जा रहा है.लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - इसे कहते हैं पापा की शेरनी. दूसरे यूजर ने लिखा है - इस तरह का स्टंट तो कोई प्रोफेशनल भी नहीं कर पाएगा. एक यूजर ने लिखा है - बच्ची के अंदर आत्मविश्वास कूट कूट कर भरा है.  एक लड़की ने कमेंट किया है - ऐसा करने पर मैं तो आगे ही गिर जाउंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इसे घर पर न आजमाएं... पाकिस्तानी डॉक्टर ने अजीबोगरीब अंदाज़ में किया बच्चे के कान का इलाज, कहा- मिली हैं खास शक्तियां

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tensions: हिंदुस्तान की तैयारी, अब पाकिस्तान पर पड़ेगी भारी! | Muqabla
Topics mentioned in this article