बिहार के अपने गांव में 'लिट्टी चोखा' बना रहे हैं पंकज त्रिपाठी, वीडियो देख लोगों ने कहा- सुकून

पंकज त्रिपाठी का पैतृक गांव बिहार में है. अपने गांव आने के बाद पंकज त्रिपाठी देहाती स्टाइल में लोगों से जुड़ चुके हैं. गांव से जुड़ी चीज़ों को फिर से याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी के वडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि पंकज त्रिपाठी से हमें सीखने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी मेहत से आगे बढ़े हैं. आज इनकी पहचान भारत के बेहतरीन कलाकारों में होती है. पंकज त्रिपाठी को देखने के बाद आप कहेंगे कि इनके अंदर अभी भी पूरा गांव बसा हुआ है. कई इंटरव्यू में वो कह भी चुके हैं, मुझे अपने गांव से बहुत ही जयादा लगाव है. अभी हाल ही में पंकज त्रिपाठी अपने परिवार के साथ अपने गांव में छट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंकज त्रिपाठी अपने परिजनों के साथ लिट्टी चोखा बना रहे हैं. वो भी गोएठा (उपले) में.

वीडियो देखें

पंकज त्रिपाठी का पैतृक गांव बिहार में है. अपने गांव आने के बाद पंकज त्रिपाठी देहाती स्टाइल में लोगों से जुड़ चुके हैं. गांव से जुड़ी चीज़ों को फिर से याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी के वडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि पंकज त्रिपाठी से हमें सीखने की जरूरत है. इंसान भले ही बड़ा हो जाए, मगर अपने अस्त्तित्व को कभी नहीं भूलना चाहिए.

Advertisement

पंकज त्रिपाठी एक बेहतरीन कलाकार हैं. लोग उन्हें कालीन भैया के नाम से भी जानते हैं. पंकज त्रिपाठी एक नैचुरल कलाकार हैं. लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं. 

Advertisement

वीडियो देखें- पाकिस्तान बॉर्डर पर रोबोट करेगा निगरानी, 24 घंटे नजर रखेगा 'साइलेंट संतरी'

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive: Voter List के वेरिफिकेशन पर ओवैसी हुए लाल | Bihar Election 2025