पंडित जी को हो रही थी देर, तो फेरों के बीच दूल्हा-दुल्हन से कह दी ऐसी बात, हंसते-हंसते दर्द हो गया लोगों का पेट- देखें Video

वीडियो में दिखाया गया है कि रात के 3 बज रहे और दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे हैं, पंडित जी को घर जाना है इसलिए वो जल्दबाजी में सारा काम कर रहे हैं. इसी बीच पंडित जी दूल्हा दुल्हन से जो कहा वो सुनकर आपके पेट में हंसते-हंसते दर्द होने लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पंडित जी को हो रही थी देर, तो फेरों के बीच दूल्हा-दुल्हन से कह दी ऐसी बात

शादी का सीजन हो और सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार वीडियो (Funny Video) न वायरल हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कभी दूल्हा नाराज हो जाता है तो कभी दुल्हन, तो कभी वरमाला के दौरान स्टेज पर हा मारपीट तक हो जाती है. वहीं, शादी के दौरान एक और खास चीज जो होती है वो है पंडित जी (Pandit Ji)  का किसी बात को लेकर नाराज हो जाना या फिर पूजा में देर होने पर उनका जल्दबाजी में मंत्रोचारण करना. ऐसा ही एक वीडियो. वायरल हो रहा है, जो देखने में काफी मजेदार है. वीडियो में दिखाया गया है कि रात के 3 बज रहे और दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे हैं, पंडित जी को घर जाना है इसलिए वो जल्दबाजी में सारा काम कर रहे हैं. इसी बीच पंडित जी दूल्हा दुल्हन से जो कहा वो सुनकर आपके पेट में हंसते-हंसते दर्द होने लगेगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे हैं, दोनों ही काफी खुश नज़र आ रहे हैं. पंडित जी फेरों के लिए मंत्र पढ़ रहे हैं. इसी बीच पंडित जी मंत्र पढ़ते हुए बोलते हैं, भग लो बेटा भग लो...इतना सुनकर वहां खड़े सभी लोग और दूल्हा-दुल्हन ज़ोर से हंसने लगते हैं.

देखें VIDEO:

Advertisement

वीडियो देख किसी को भी हंसी आ जाएगी. वीडियो काफी मजेदार है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर gaurvi_forever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गजब के पंडित जी हैं. दूसरे ने लिखा- पंडित जी पहले कॉमेडियन थे शायद.

Advertisement

बेटी के कत्ल की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी साढ़े 6 साल बाद जेल से निकली

Featured Video Of The Day
Top News: India Bloc Protest | Dharali Rescue Operation | Saiyaara Box Office Collection | Weather