पाकिस्तानी छात्रों ने रिक्रिएट किया मुगले-ए-आज़म का ये सॉन्ग, यूजर्स बोले- इस गाने से बहुत लोग बर्बाद हो गए

इंस्टाग्राम पर अजवा अशफाक (@by_ajwa) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स से जमकर तारीफें मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तानी छात्रों ने रिक्रिएट किया मुगले-ए-आज़म का 'प्यार किया तो डरना क्या'

पाकिस्तान के लाहौर स्थित गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी (GCU) के छात्रों के एक समूह ने मशहूर मुगले-ए-आजम के 'प्यार किया तो डरना क्या' सीन को फिर से रिक्रिएट किया. इस परफॉरमेंस की एक छोटी क्लिप को लोगों ने इंटरनेट पर खूब पसंद किया. इंस्टाग्राम पर अजवा अशफाक (@by_ajwa) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स से जमकर तारीफें मिल रही हैं.

इस क्लिप में छात्रों को उस मशहूर पल को फिर से रिक्रिएट करते हुए दिखाया गया है, जिसमें मधुबाला द्वारा निभाई गए अनारकली, डांस के जरिए शहजादे सलीम के लिए अपने प्यार का इजहार करके बादशाह अकबर को चुनौती देती है. यूनिवर्सिटी के ड्रामेटिक्स क्लब ने अपने सालाना नाटक के दौरान इस सीन का मंचन किया. इसने वाकई 1960 के दशक के क्लासिक नाटक की भव्यता को जीवंत कर दिया.

सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी तारीफें ज़ाहिर कीं. एक यूजर ने कहा, "यह फिल्म एक मास्टरपीस है. मुझे यह बहुत पसंद आया," जबकि दूसरे ने कहा, "जब भी मैं यह गाना देखता हूं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं." सोशल मीडिया यूजर्स ने सीमा पार से प्यार भेजा क्योंकि क्लिप ने बॉलीवुड की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया.

देखें Video:

सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी भारतीय सिनेमा की सबसे मशहूर कहानियों में से एक है. के. आसिफ द्वारा निर्देशित मुगल-ए-आज़म ने वर्जित रोमांस को अमर कर दिया, एक ऐसी कहानी जिसकी जड़ें ऐतिहासिक मानी जाती हैं लेकिन समय के साथ इसे काफी हद तक रोमांटिक बना दिया गया.

प्यार किया तो डरना क्या में मधुबाला का अभिनय भारतीय फिल्म इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक है. लता मंगेशकर द्वारा गाया गया और नौशाद द्वारा संगीतबद्ध यह गीत टेक्नीकलर में बहुत ही शानदार था, जो अन्यथा ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म में भी अलग ही दिखाई देता था. भव्य निर्माण, सेट डिजाइन और मधुबाला के भावपूर्ण चित्रण ने इस दृश्य को पौराणिक बना दिया. मुगल-ए-आज़म का जादू आज भी प्रेरणादायी है, जैसा कि लाहौर के कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Tejas Fighter Jet Crashes: Dubai Air Show में कैसे क्रैश हुआ तेजस, हादसे वाली जगह से Ground Report