पाकिस्तानी सिंगर ने इतनी खूबसूरती से गाया कैलाश खेर का Saiyyan, आवाज़ सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, Video वायरल

जाफ़र शाह (Jaffer Shah), जिनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, अक्सर अपने फैंस के लिए अपने परफॉर्मेंस और गीतों के वीडियो पोस्ट करते हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
पाकिस्तानी सिंगर ने इतनी खूबसूरती से गाया कैलाश खेर का Saiyyan

कैलाश खेर (Kailash Kher) के पॉप्युलर सॉन्ग Saiyyan की एक पाकिस्तानी गायक (Pakistani Singer) की दिलकश लेकिन भावपूर्ण प्रस्तुति का एक पुराना वीडियो ऑनलाइन फिर से सामने आया है. जाफ़र शाह (Jaffer Shah), जिनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, अक्सर अपने फैंस के लिए अपने परफॉर्मेंस और गीतों के वीडियो पोस्ट करते हैं.

'सैय्यां' गाते हुए जाफर का यह विशेष वीडियो पहली बार पिछले साल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, लेकिन यह फिर से इंटरनेट पर घूम रहा है, जिससे उनके फैंस को काफी खुशी हो रही है. उनकी परफॉर्मेंस कैलाश खेर के वर्जन के हर नोट को खूबसूरती से प्रतिध्वनित करता है, जिसे सुनकर सचमुच "रोंगटे खड़े" हो जाते हैं और उनके असाधारण टैलेंट की गहरी सराहना होती है.

देखें Video:

Advertisement

शाह के परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल मोह लिया. जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम पर दोबारा आया, यूजर्स ने उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनकी "खूबसूरत आवाज" की तारीफें की. एक यूजर ने कहा, "आप अद्भुत हैं. आपकी आवाज बहुत खूबसूरत है." दूसरे ने कमेंट किया, "उफ़! वह मजबूत, मधुर आवाज, हर नोट के साथ खूबसूरती से गूंजती है." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए. 
 

Featured Video Of The Day
India Wins T20 World Cup 2024: भारत की जीत पर क्या बोले Virat Kohli के Coach Rajkumar Sharma
Topics mentioned in this article