हे प्रभु ये क्या हुआ..पैराशूट से सीधा चीफ गेस्ट पर लैंड हुआ जवान, वायरल वीडियो पर लोगों ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली

पाकिस्तान से वायरल इस वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग लिख रहे हैं कि, 'ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पैराशूट से सीधा चीफ गेस्ट पर लैंड हुआ जवान, देखें वीडियो वायरल

Pakistani Paraglider Viral Video: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट सकती है. यह वीडियो पाक में हुए एक इवेंट से आया है, जहां एक जवान को पैराशूट से लैंड कर चीफ गेस्ट को सलामी देनी थी, लेकिन पैराशूट से जवान के उतरते जो हुआ, उसे देखकर आपकी भी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी. पाकिस्तान से वायरल इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वो पहले तो पाकिस्तान की खूब खिल्ली उड़ा रहा है और फिर कमेंट बॉक्स में लिख रहा है....ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है.

गजब: स्कूल में चोरी हुई पेंसिल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा बच्चा, हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस ने की ये कार्रवाई

आसमान से सीधा चीफ गेस्ट पर जा गिरा जवान (Pakistani Paraglider Viral Video News)

पाकिस्तान से आए इस लोटपोट कर देने वाले वीडियो में आप देखेंगे कि एक जवान लाल और नीला धुआं छोड़ते हुए पैराशूट से तेजी से आसमान से जमीन की ओर इवेंट में शरीक चीफ गेस्ट को सलामी देने आ रहा है. यह जवान पैराशूट से इतनी तेजी से आता है कि यह सीधा चीफ गेस्ट की स्टेज पर ही लैंड हो जाता है. वहीं, स्टेज पर बैठे चीफ गेस्ट भी इतनी शानदार सलामी को देख हक्के-बक्के रह जाते हैं और डर के मारे सीट छोड़ के भाग खड़े होते हैं. हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना नवंबर 2023 में गिलगित-बाल्टिस्तान के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान हुई थी. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 2 लाख 90 हजार व्यूज आ चुके हैं. वहीं, लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

कमेंट्स पढ़कर भी छूटेगी हंसी (Pakistani Paraglider Viral Video)

इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, एवरेज पाकिस्तानी को जब पता चले कि फ्री में बिरयानी बट रही है'. एक और यूजर लिखता है, 'ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब पाकिस्तान इस तरह की हरकत नहीं करता'. एक और यूजर ने लिखा, 'यह बिल्कुल ऐसे लैंड हुआ है, जैसे फिल्म स्पाइडरमैन में ग्रीन गोब्लिन हुआ था'. कई यूजर्स ने लिखा है, 'ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है'. अब पाकिस्तान से आए इस वीडियो पर लोग ऐसे ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Canada PM Justin Trudeau ने दिया Resignation | China से फैला HMPV India पहुंचा, अब तक 5 Case | NDTV