Pakistani flight sandstorm video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का बताया जा रहा है. दरअसल, 24 मई को कराची से लाहौर जा रही फ्लाई जिन्ना एयरलाइन की एक फ्लाइट एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई. लाहौर में लैंडिंग के दौरान यह फ्लाइट अचानक आए तेज रेत के तूफान में फंस गई थी. तूफान इतना खतरनाक था कि विमान अपना बैलेंस खो बैठा. इस बीच यात्रियों को बेहद खौफनाक पल से गुजरना पड़ा. रास्ते में मौसम बिगड़ने के कारण पायलट को फ्लाइट को बीच रास्ते से ही वापस लौटाना पड़ा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है.
तूफान में फंसी पाकिस्तान की फ्लाइट (PIA plane returns mid-air)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही विमान कराची एयरस्पेस से बाहर निकला, वैसे ही उसे एक बेहद तेज़ रफ्तार रेत के तूफान का सामना करना पड़ा. तूफान (storm-hit flight Pakistan) की वजह से फ्लाइट में अचानक झटके लगने लगे और यात्रियों में घबराहट फैल गई. केबिन क्रू को यात्रियों को शांत कराने में मशक्कत करनी पड़ी. इस भयावह अनुभव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तूफान (Karachi flight incident 2025) के चलते विमान किस कदर हिल रहा है और बाहर दृश्य एकदम धुंधले हो चुके हैं. कुछ यात्री रोते-बिलखते नजर आए, तो कुछ प्रार्थना करते दिखाई दिए.
यहां देखें वीडियो
हवा में मचा हड़कंप (flight turbulence video Pakistan)
PIA की ओर से बताया गया कि पायलट ने स्थिति को भांपते हुए सूझबूझ दिखाई और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तुरंत फ्लाइट को वापस कराची एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया. सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान को सुरक्षित लैंडिंग (sandstorm emergency landing) करवा लिया गया. यह घटना दिखाती है कि कैसे मौसम की अचानक मार हवाई यात्रा को खतरनाक बना सकती है. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में रेत के तूफान और तेज हवाओं की संभावना है. इस घटना (dangerous flight video) पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि FL-842 फ्लाइट में बैठे यात्री डरे हुए थे, कुछ लोग सीटों को कसकर पकड़े बैठे थे.
ये भी पढ़ें:-बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस एक चीज से है जान का खतरा